28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PNB Hikes Charges: पीएनबी ने मेंटेनेंस समेत कई चार्जेज में की बढ़ोतरी, अब देना होगा इतना पैसा

PNB hike RTGS-NEFT Charges: पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर), RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) समेत शुल्क में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही PNB ने नैशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) ई-मैनडेट चार्जेज को भी रिवाइज्ड किया है।

2 min read
Google source verification
PNB hike RTGS-NEFT Charges

PNB hike RTGS-NEFT Charges

PNB hike RTGS-NEFT Charges: आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो आपके लिए जरूरी खबर है। सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता पंजाब नेशनल बैंक ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) और लेनदेन के लिए सेवा शुल्क में इजाफा कर दिया है। बैंक ने यह घोषणा 20 मई, 2022 को कर दी थी अब RTGS, NEFT, और NACH EMandate लेनदेन पर सूचीबद्ध सेवा शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही PNB ने नैशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) ई-मैनडेट चार्जेज को भी रिवाइज्ड किया है। आइए जानते है पीएनबी ने शुल्क के रूप में कितने कितने रुपए की बढ़ोतरी की है।

RTGS के नियमों में बदलाव
पीएनबी के अनुसार, ऑफलाइन लेनदेन के लिए RTGS चार्ज के लिए 24.50 रुपए वसूले जाएंगे। वहीं, ऑनलाइन लेनदेन के लिए 24 रुपए देने होंगे। इससे पहले ब्रांच लेवल पर लेनदेन में ऑफलाइन के लिए आरटीजीएस के रूप में 20 रुपए लिए जाते थे। पहले 5 लाख और उससे ज्यादा की रकम पर आरटीजीएस शुल्क के लिए 40 रुपए थे, जिनको बढ़ाकर 49.50 रुपए कर दिए गए है। वहीं इसका ऑनलाइन चार्ज के लिए 49 रुपए है।


NEFT के चार्जेज में बदलाव
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के शुल्क में बदलाव हुआ है। PNB की वेबसाइट के मुताबिक,'ऑनलाइन शुरू किए गए एनईएफटी फंड ट्रांसफर के लिए बचत खाता ग्राहकों से शुल्क नहीं लेंगे। पीएनबी के बाहर होने वाले लेनदेन के अलावा अन्य पर एनईएफटी चार्ज लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- आज से बदल जाएंगे ये 5 नियम, कई खर्चों में होगी बढ़ोतरी



पीएनबी एनईएफटी शुल्क

10,000/- रुपए तक के एनईएफटी लेनदेन पर पहले बैंक शाखा में 2.00 रुपए और ऑनलाइन लेनदेन के लिए कोई चार्ज नहीं था। लेकिन अब शाखा 2.25 रुपए लेगी और ऑनलाइन लेनदेन के लिए 1.75 रुपए कर दिया गया है।

— पहले, 10,000/- से 1 लाख रुपये तक के लेन-देन पर सेवा शुल्क 4.00 रुपए इन-ब्रांच और शून्य ऑनलाइन थे, लेकिन अब उन्हें बढ़ाकर 4.75 रुपए इन-ब्रांच और ऑनलाइन लेनदेन के लिए 4.25 रुपए कर दिया गया है।

— पहले, 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए तक के लेनदेन के लिए सेवा शुल्क 14.00 रुपए इन-ब्रांच और शून्य ऑनलाइन थे, लेकिन अब वे 14.75 रुपए इन-ब्रांच और 14.25 रुपए ऑनलाइन लेनदेन के लिए होंगे।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG गैस सिलेंडर के घटे दाम, जानिए कितना हुआ सस्ता


— 2 लाख रुपए से अधिक के एनईएफटी लेनदेन के लिए शाखाओं में सेवा शुल्क 24.00 रुपये से बढ़ाकर 24.75 रुपये और ऑनलाइन लेनदेन के लिए 24.25 रुपये कर दिया गया है।

उपरोक्त सभी शुल्क लागू जीएसटी को छोड़कर हैं। पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि ऑनलाइन शुरू किए गए एनईएफटी फंड ट्रांसफर के लिए बचत बैंक खाताधारकों से कोई शुल्क नहीं।