
POST OFFICE MIS SCHEME
नई दिल्ली: आज की तारीख में कितना भी पैसा हो कभी पूरा नहीं पड़ता। हर इंसान थोड़ा ज्यादा कमाने की होड़ में लगा रहता है। अगर आप भी अपनी नौकरी के अलावा पैसा कमाने का साधन ढूंढ रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस ( POST OFFICE ) की MIS स्कीम ( MONTHLY INVESTMENT SCHEME ) आपके लिए एक बेहतर निवेश विकल्प ( POST OFFICE INVESTMENT SCHEME ) हो सकती है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस स्कीम का फायदा हस्बैंड और वाइफ दोनो मिलकर उठा सकते हैं। ज्वाइंट अकाउंट के जरिए हसबैंड और वाइफ सालाना 68400 तक का फायदा उठा सकते हैं।
क्या है इसकी खास बातें-
MIS स्कीम ( MIS SCHEME ) के तहत सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह से अकाउंट खोला जा सकता है। सिंगल या पर्सनल अकाउंट खोलने पर आप इस स्कीम में कम से कम 1,000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं। ज्वाइंट खाते में 9 लाख रुपए से ज्यादा निवेश नहीं किया जा सकता है। यह योजना रिटायर्ड कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तो काफी फायदेमंद है।
कितना होगा फायदा-
इस स्कीम में फिलहाल अभी 7.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है। स्कीम के तहत आपकी कुल जमा पर सालाना ब्याज के हिसाब से रिटर्न की कैलकुलेशन की जाती है। इसमें आपका कुल रिटर्न सालाना आधार पर होता है। अगर आपको मंथली बेसिस पर इसकी जरूरत नहीं है तो मूलधन में यह रकम भी जोड़कर उसपर ब्याज मिलता है। अगर आप चाहें तो 12 किश्तों में भी पैसा ले सकते हैं।
9 लाख रूपए इंवेस्ट करने पर आपको हर महीने 5700 रूपए तक का फायदा मिल सकता है।
Published on:
22 May 2020 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
