15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office Time Deposit Scheme में करें निवेश, कुछ ही महीनों में डबल होगा पैसा, जानें Interest Rate

-Post Office Time Deposit Scheme: अगर सही समय और सही जगह पर निवेश ( Best Investment Plan ) किया जाए तो कुछ महीनों में आप बड़ी रकम बना सकते हैं। -पोस्ट ऑफिस ( Post Office Schemes ) की कई योजनाएं ऐसी हैं, जहां आपको अच्छा रिटर्न ( Return on Investment ) मिल सकता है। -पोस्ट ऑफिस योजनाओं की सबसे अच्छी बात है कि यहां आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है।यहां आपको पैसा सेफ रहने के साथ बेहतर रिटर्न भी मिलेगा।

2 min read
Google source verification

image

Naveen Parmuwal

Aug 31, 2020

Post Office Time Deposit Scheme get double return check interest rate

Post Office Time Deposit Scheme में करें निवेश, कुछ ही महीनों में डबल होगा पैसा, जानें Interest Rate

Post Office Time Deposit Scheme: अगर सही समय और सही जगह पर निवेश ( Best Investment Plan ) किया जाए तो कुछ महीनों में आप बड़ी रकम बना सकते हैं। पोस्ट ऑफिस ( Post Office Schemes ) की कई योजनाएं ऐसी हैं, जहां आपको अच्छा रिटर्न ( Return on Investment ) मिल सकता है। पोस्ट ऑफिस योजनाओं की सबसे अच्छी बात है कि यहां आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है।

यहां आपको पैसा सेफ रहने के साथ बेहतर रिटर्न भी मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट ( Post Office TD ) स्कीम भी आपके लिए शानदार ऑप्शन है। यहां आपको एसबीआई बैंक से भी ज्यादा ब्याज मिलता है। इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।

Bank Customers के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 जनवरी के बाद कटा हुआ पूरा पैसा मिलेगा रिफंड

बैंक से ज्यादा ब्याज
जहां एसबीआई बैंक में एफडी पर 5.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, वहीं पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में आपको 5 साल की जमा पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। ऐसे में इस योजना में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

5 साल के निवेश पर ज्यादा ब्याज
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में अगर आप एक से तीन साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, अगर आप 5 साल तक के लिए निवेश करेंगे तो आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। ऐसे में अगर देखा जाए तो 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलने पर 10.74 साल यानी 129 महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा। जबकि, एसबीआई में 5.7 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से 12.63 साल यानी करीब 152 महीने लग जाते हैं।

Bank Holidays in September 2020: इतने बंद रहेंगे SBI, PNB, UBI जैसे सरकारी बैंक

टैक्स में मिलेगी छूट
इस स्कीम में कोई भी सिंगल व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा इसमें 3 अडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी ओपन करा सकते हैं। वहीं, 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर पैरेंट्स अकाउंट खोल सकते हैं। इस स्कीम में इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट का फायदा मिलता है। इसके अलावा इसमें प्रीमेच्योर विद्ड्रॉल पर पेनल्टी लगती है। अकाउंट खोलते समय नॉमिनेशन की भी सुविधा है।