
RBI New Rule on FD
rbi Fixed Deposit New Rule: भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) ने फिक्स डिपाजिट (FD) से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है। गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही सरकारी और गैर सरकारी बैंकों ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट (Fd Intrest Rates) या ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। यह नए नियम आपको और आपकी FD कैसे प्रभावित करेंगे, आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं
FD धारकों के लिए काम की है ये खबर -
गौरतलब है कि आरबीआई की तरफ से हाल ही में FD के नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं। अगर आपकी भी FD है, तो यह ख़बर आपके लिए जानना काफी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में सरकारी और गैर सरकारी बैंको ने एफडी पर ब्याज की दरें बढ़ाई हैं। इसलिए अब FD कराने से पहले थोड़ी समझदारी दिखानी होगी। जहां एक तरफ बैंकों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है, वहीं आरबीआई ने दूसरी तरफ से एफडी धारकों (FD Holders) पर शिकंजा कसा है।
RBI ने किया ये बड़ा बदलाव -
गौरतलब है कि RBI की ओर से नए नियमों में बताया गया कि अगर कोई FD मैच्योर होने के बाद कोई अपनी राशि का दावा नहीं करता है, तो उसे उस पर कम ब्याज मिलेगा। यह ब्याज FD पर नहीं, बल्कि सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के बराबर होगा। फिलहाल बैंकों की ओर से 5 से 10 साल की एफडी पर 5 फीसदी से ज्यादा का ब्याज दिया जाता है। वहीं, सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें 3 से 4 फीसदी के बीच होती हैं। यह नियम सभी कमर्शियल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, स्थानीय बैंक और क्षेत्रीय बैंक सभी पर लागू किये जायेंगे।
इसे आसान भाषा मे समझे -
मान लो अगर आपने 5 साल की FD कराई है तो वह मेच्योरिटी वाला FD कहलाएगा, लेकिन आप पैसे नहीं निकालते हैं तो इस पर दो विकल्प होंगे, पहला - अगर एफडी पर मिल रहा ब्याज़ आज उस बैंक के सेविंग अकाउंट के ब्याज से कम है तो आपको एफडी वाला ब्याज मिलता रहेगा। दूसरा अगर FD पर मिल रहा ब्याज आप के सेविंग अकाउंट पर मिल रहे ब्याज से ज्यादा है तो फिर आपको आपके सेविंग वाले अकाउंट का ब्याज FD पूरी होने के बाद ही मिल पाएगा।
ये भी पढ़ें - आप भी कमा सकते हैं 45 हजार रुपए महीना, अगर आपकी बीवी की उम्र है 30
Published on:
04 Jun 2022 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
