scriptRBI ने जारी की 100 रुपए के नए नोट की पहली झलक, जल्द होगा आपके हाथों में | RBI issues first look of new 100 rupees note | Patrika News

RBI ने जारी की 100 रुपए के नए नोट की पहली झलक, जल्द होगा आपके हाथों में

locationनई दिल्लीPublished: Jul 20, 2018 09:19:37 am

Submitted by:

Manoj Kumar

भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपए का नया नोट जारी होने की पुष्टि कर दी है।

100 Rs New Note

Big News: RBI ने जारी की 100 रुपए के नए नोट की पहली झलक, आप भी देखिए

नई दिल्ली। 100 रुपए का नया नोट जारी होने को लेकर चल रहे कयासों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इसकी पुष्टि कर दी है। आरबीआई ने एक ट्वीट के जरिए 100 रुपए के नए नोट की पहली झलक पेश की है। इस ट्वीट में बैंक ने कहा है कि इस नए नोट का जल्द ही जारी किया जाएगा। इस नए नोट के पीछे वैश्विक धरोहर में से एक गुजरात के एेतिहासिक रानी की बाव (बावड़ी) की फोटो भी होगी। इस नोट का रंग बैंगनी रखा गया है। यह नया नोट पुराने नोट के साथ लीगल टेंडर होगा। नया नोट आने के बाद पुराने नोट भी मान्य होंगे। बताया जा रहा है कि नया नोट अाकार में पुराने नोट से थोड़ा छोटा होगा।
https://twitter.com/ANI/status/1019881976986324992?ref_src=twsrc%5Etfw
नोट प्रेस देवास में छपाई शुरू

खबरों के अनुसार 100 रुपए के इस नए नोट की छपार्इ बैंक नोट प्रेस देवास में शुरू हो चुकी है। इसके डिजाइन के अंतिम प्रारूप को मैसूर के प्रिंटिंग प्रेस में दिया गया है। आपको बता दें कि इसी प्रिटिंग प्रेस में 2000 रुपए के नोटों की भी छपार्इ हाेती है। लेकिन इस बार नए नोटों की छपार्इ में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है वो ये कि इसकी छपार्इ में स्वेदशी स्याही आैर कागज का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अुनसार, इस नए नोट के अाकार के साथ-साथ वजन भी कम होगा। जहां पुराने नोटों का एक गड्डी कुल वजन 108 ग्राम था, वहीं नए नोटाें की साइज कम होने से अब वजन 80 ग्राम के आसपास हो गया है।
अगस्त में जारी हो सकता है नया नोट

खबरों के अनुसार इस नए नोट के प्रोटोटाइप (नमूने) में विदेशी स्याही का उपयोग किया था क्योंकि देवास में छपार्इ के दौरान देशी स्याही के प्रयोग के चलते प्रोटोटाइप से हूबहू रंग मिलान करने में दिक्कतें आ रही थी। लेकिन अब इसका हल निकाल लिया गया। खबरों के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक ने देवास नोट प्रेस में शुरु की जा चुकी है आैर इसे अगस्त या सितंबर में इन्हें जारी किया जा सकता है।
एटीएम मशीनों में भी करना होगा बदलाव

100 रुपए के नए नोट के चलन में आने के बाद एटीएम मशीनों में भी बदलाव करना होगा। इसका कारण यह है कि नए नोट का साइज पुराने नोट से थोड़ा छोटा है। नए नोट में सामान्य सुरक्षा फीचर्स के साथ करीब एक दर्जन नए फीचर भी जोड़े गए हैं। इन नए फीचर्स को सिर्फ अल्ट्रवाॅयलेट रोशनी में ही देखा जा सकेगा। आपको बता दें कि साल 2014 के बाद ये चौथा मौका है जब एटीएम मशीनों में बदलाव करने की जरूरत पड़ेगी। इसके पहले भी 2000 रुपए, 500 रुपए आैर 200 रुपए के नोटोें के लिए एटीएम मशीनों में बदलाव करने पड़े थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो