
भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा सऊदी अरब, पांच समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
नई दिल्ली। भारत और सऊदी अरब दोनों अपने संबंधों को और बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सऊदी अरब ने भारत में 100 अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सऊदी अरब निवेश ऊर्जा, तेलशोधन, पेट्रोकेमिकल्स, आधारभूत ढांचा जैसे क्षेत्रों में निवेश करेगा। दोनों देश तेलशोधन और पेट्रोकेमिकल्स से जुड़े प्रोजेक्ट में भी साथ काम करेंगे। इस परियोजना की अनुमानित लागत 44 अरब डॉलर है।
इन पांच समझौतों पर हुए एमओयू
- नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश के लिए दोनों देशों ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
- पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर भी एक सहमति पत्र (एमओयू) हुआ।
- आवास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भी एक एमओयू किया।
- भारत की इन्वेस्ट इंडिया और सऊदी अरब की जनरल इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के बीच भी द्विपक्षीय निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग ढांचा करार पर हस्ताक्षर हुए।
- प्रसार भारती एवं सऊदी ब्रॉडकास्ट कोऑपरेशन के बीच भी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए।
अक्षय ऊर्जा में सहयोग को मजबूती पर सहमति
पीएम मोदी ने कहा कि व्यापार और पर्यटन को बढ़ाने हेतु सऊदी अरब के नागरिकों के लिए ई-वीज़ा का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने भारतीयों के लिए हज कोटे में वृद्धि के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि 27 लाख भारतीय नागरिकों की सऊदी अरब में शान्तिपूर्ण और उपयोगी उपस्थिति दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है। मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में सऊदी अरब, भारत के सबसे मूल्यवान सामरिक सहयोगियों में से है।
Published on:
21 Feb 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
