
SBI ने देश के 10 बड़े विलफुल डिफॉल्टरों के नाम की जारी की लिस्ट, मुंबई की कंपनियां सबसे आगे
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने त्योहारी मौसम शुरू होने से पहले सभी ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दे दी है। बैंक ने सभी अवधि के कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर को घटा दिया है। एक बार फिर बैंक ने इसमें 10 बेसिस पॉइंट्स की राहत दी है। बैंक ने सोमवार को इस संबध में नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। नई दरें 10 सितंबर से लागू हो जाएंगी।
बैंक ने पांचवी बार की कटौती
स्टेट बैंक ने चालू वित्त वर्ष में पांचवीं बार व्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक साल के लिए लोन के लिए ब्याज दर 8.15 फीसदी रह जाएगी। बैंक की ज्यादातर ब्याज दरें इसी दर से जुड़ी रहतीं हैं। इससे पहले यह दर 8.25 फीसदी रखी थी। बैंक ने इसके साथ ही अपनी खुदरा सावधि जमा पर भी ब्याज दर में 0.20 से 0.25 फीसदी तक की कटौती की है।
RBI ने अगस्त में की थी कटौती
आपको बता दें कि अगस्त के महीने में RBI ने मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक की थी। इस बैठक के बार बैंक ने दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है। पॉलिसी रिव्यू के बाद बैंक ने 15 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का ऐलान किया था, जो अगस्त 10 से लागू हुई थी।
जमा पर भी घटाईं ब्याज दरें
इसके अलावा बैंक ने एकमुश्त बड़ी राशि की सावधि जमा की ब्याज दर में 0.10 से लेकर 0.20 फीसदी तक की कटौती की है। जमा पर ये कटौतियां भी मंगलवार से प्रभावी होंगी। बैंक ने कहा है कि घटती ब्याज दरों के मौजूदा परिवेश और उसके पास उपलब्ध अधिशेष नकदी को देखते हुये सावधि जमा की ब्याज दरों को परिस्थिति के अनुरूप किया गया है।
RBI ने घटाया रेपो रेट
आरबीआई ने 7 अगस्त को रेपो रेट घटा दिया था। आरबीआई अभी तक रेपो रेट में 1.1 फीसदी की कटौती कर चुका है। आरबीआई के रेपो रेट घटाने के बाद बैंक इसका फायदा ग्राहकों को पास कर रहे हैं। आरबीआई ने अपनी तीसरी द्विमासिक पॉलिसी में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी।
Updated on:
09 Sept 2019 12:58 pm
Published on:
09 Sept 2019 12:51 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
