
Coronavirus : बैंकों में कैश के लेन देन में रहे सावधान
नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश के कारोबारियों को कोरोना के प्रकोप से बवाने के लिए कोरोना स्पेशल लोन स्कीम लेकर आया है। कोविड19 इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन नाम की यह सुविधा आगाती 30 जून तक लागू रहेगी। जो कि कैपिटल लिमिट के 10 फीसदी के बराबर होगा। खास बात ये है कि इसमें 200 करोड़ रुपए तक का अधिकतम लोन लिया जा सकेगा।
7.25 फीसदी रखी गई है ब्याज दर
इस लोन योजना के तहत लिए गए ब्याज दर की लिमिट 7.25 फीसदी रखी गई है। इस सुविधा के तहत कोई प्रोसेसिंग फीस या फिर प्रीपेमेंट पेनल्टी नहीं ली जाएगी। इस स्कीम को लांच करने वाला एसबीआई पहला बैंक है। जिसको देखकर दूसरे सरकारी और प्राइवेट बैंक भी इस तरह की स्कीम को लांच करने की योजना बनाएंगे।
एक साल के लिए ही होगी यह स्कीम
एसबीआई की ओर से अपनी सभी ब्रांचों को जारी किए गए सर्कूलर के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से आई पूंजी की कमी को पूरा करने के लिए इस स्कीम को लाया गया है। यह स्कीम एक डिमांड लोन के रूप में लाई गई है। जिसकी अवधि एक साल के लिए होगी। यानी एक साल के बाद आपको पूरा रुपया चुकाना होगा। इस स्कीम के तहत छोटे और मझौले कारोबारियों को बडी राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। जिन कारोबारियों का 30 दिनों या मार्च 16 तक कोई ओवरड्यूज नहीं है और जिन कर्जदारों ने छोटे कारोबार के लिए लोन लिए हुए हैं वो भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
Updated on:
21 Mar 2020 05:23 pm
Published on:
21 Mar 2020 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
