
SBI में खुलवाएंगे PPF Account तो हो जाएंगे मालामाल, जानें कैसे होगी अच्छी कमाई
नई दिल्ली।
SBI PPF Account: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI Bank ) की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( PPF Account ) योजना के जरिए छोटी बचत जमा कर बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। पीपीएफ योजना में न सिर्फ आपको शानदार रिटर्न मिलता है, बल्कि आपको इनकम टैक्स ( Income Tax ) पर भी छूट मिलती है। बता दें कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड में जमा राशि पर सालाना 7.1 फीसदी ब्याज ( PPF Account Interest Rate 2020 ) मिल रहा है। इस योजना के तहत न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख का निवेश कर सकते हैं। इसमें मैच्योरिटी की अवधि 15 साल है।
PPF Account के फायदे
SBI के पीपीएफ खाते में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये सालाना निवेश किया जा सकता है। ध्यान रहें इससे ज्यादा जमा राशि पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा। साथ ही आयकर अधिनियम के तहत टैक्ट छूट का फायदा भी नहीं उठा सकेंगे। स्कीम में पैसे जमा आप एकमुश्त राशि या 12 किस्तों में कर सकते हैं। हालांकि, योजना के तहत जमा राशि पर ब्याज की दर त्रैमासिक आधार पर केंद्र सरकार निर्धारित करती है। फिलहाल 7.1 फीसदी दर से ब्याज मिल रहा है।
PPF Account के नियम
पीपीएफ अकाउंट में निवेश अधिकतम 15 सालों के लिए होती है। हालांकि, इसे बाद में आवेदक आगे प्रत्येक 5 साल के 1 या अधिक ब्लॉक के लिए बढ़ा सकता है। आयकर अधिनियम की धारा 88 के तहत जमा राशि पर आयकर लाभ मिलता है। साथ ही क्रेडिट के लिए बकाया राशि को पूरी तरह से वेल्थ टैक्स से भी छूट दी गई है।
कौन खोल सकता है PPF Account
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पीपीएफ अकाउंट अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर विकल्प है। इस योजना के अंतर्गत किसी भी शाखा में पीपीएफ खाता खोला जा सकता है। इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक अपना खाता खुलवा सकता है। खास बात है कि नाबालिग बच्चे की ओर से उसके माता या पिता पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म-ए के साथ ही नॉमिनेशन फॉर्म, पैन कार्ड, फोटो, आधार कार्ड आदि जानकारी देनी होती है। साथ ही बैंक के केवाईसी नियमों के अनुसार आईडी प्रूफ और निवास प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज की प्रति भी देनी होती है।
Updated on:
18 Jul 2020 01:47 pm
Published on:
18 Jul 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
