15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंकिंग और गैर-बेंकिंग क्षेत्र में सुधार पर जोर देंगे दास, कहा- आने वाले समय में होगा सुधार

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास एनआईबीएम ( NIBM ) में 15वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे दास ने यहां संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में बैंकों के साथ धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं अधिकांश बैंक धोखाधड़ी के मामले प्रभावी नियंत्रण न होने के कारण होते हैं

2 min read
Google source verification

image

Shivani Sharma

Jun 09, 2019

shaktikant das

बैंकिंग और गैर-बेंकिंग क्षेत्र में सुधार पर जोर देंगे दास, कहा- आने वाले समय में होगा सुधार

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रभावी नियंत्रण की अनुपस्थिति को बैंकिंग क्षेत्र में धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में रिजर्व बैंक पारदर्शिता एवं जवाबदेही बढ़ाने के लिए बैंकिंग और गैर-बैंकिंग क्षेत्र में कॉरपोरेट संचालन में सुधारों पर ध्यान देगा क्योंकि पिछले कुछ समय में बैंकों के साथ धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 10 जून को SBI करने जा रहा प्रॉपर्टीज की नीलामी, आप भी रजिस्ट्रेशन कर खरीद सकते हैं सस्ता घर
NIBM को संबोधित करते हुए दाम ने कहा

दास ने यहां एनआईबीएम ( NIBM ) में 15वें सालाना दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘ऐसा पाया गया है कि अधिकांश बैंक धोखाधड़ी के लिए प्रभावी नियंत्रण का नहीं होना जिम्मेदार हैं। आंतरिक नियंत्रण की एक प्रभावी प्रणाली के लिये मजबूत नियंत्रण व्यवस्था आवश्यक तत्व है। यह निदेशक मंडल और वरिष्ठ प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वे अपने कार्यों एवं कथनों से आंतरिक नियंत्रण के महत्व को रेखांकित करें।’

ये भी पढ़ें: G-20 की बैठक में डि़जिटल टैक्स का किया गया समर्थन, निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर की वकालत

संचालन सुधारों को आगे बढ़ाना होगा

इसके साथ ही दास ने कहा कि बैंकों को नियमित तौर पर अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना चाहिए ताकि वे अपने संबंधित कार्यस्थलों पर आंतरिक नियंत्रण के महत्व को पूरी तरह समझ सकें। बैंकों के निदेशक मंडल को बैंक के भीतर प्रभावी नियंत्रण की संस्कृति विकसित करने के लिये विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है।’ दास ने कहा कि आने वाले महीनों में उनका पहला और सबसे महत्वपूर्ण काम बैंकिंग एवं गैर-बैंकिंग क्षेत्र में संचालन सुधारों को आगे बढ़ाना होगा।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App