scriptलोन लेने में नहीं होगी कोई दिक्कत, ये सरकारी बैंक उठाएगा सारा खर्च | this government bank will not tak any charges of home loan | Patrika News

लोन लेने में नहीं होगी कोई दिक्कत, ये सरकारी बैंक उठाएगा सारा खर्च

locationनई दिल्लीPublished: Feb 05, 2019 01:57:28 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

होम लोन लेने के लिए अब आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। घर खरीदारों के लिए भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) तोहफा लेकर आया है। SBI ने ट्वीट कर बताया कि बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस जीरो कर दी है।

SBI

लोन लेने के लिए नहीं होगी कोई परेशानी, ये सरकारी बैंक उठाएगा सारा खर्च

नई दिल्ली। होम लोन लेने के लिए अब आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। घर खरीदारों के लिए भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) तोहफा लेकर आया है। SBI ने ट्वीट कर बताया कि बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस जीरो कर दी है। लोन लेते समय ब्याज का भुगतान, प्रोसेसिंग फीस, एडमिनिस्ट्रेटिव चार्जेज़, प्रीपेमेंट पेनल्टीज समेत अन्य कई खर्च शामिल होते हैं। SBI ने लोन लेने से पहले लगने वाले इन चार्ज को खत्म कर दिया है।


SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी

 

https://twitter.com/hashtag/StateBankOfIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

भारत के सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि बैंक अपने ग्राहकों से होम लोन पर कोई चार्ज नहीं वसूलेगा।


28 फरवरी तक उठा सकते हैं लाभ

एसबीआई ने बताया कि आप इस सुविधा का लाभ 28 फरवरी 2019 तक उठा सकते हैं। होम लेन लेने के लिए कुछ संस्थान लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, शेयर के कागजात, एनएससी, म्युच्युअल फंड यूनिट, बैंक डिपॉजिट या दूसरे निवेश के कागजात गिरवी के तौर पर मांगते हैं। लोन लेने से पहले आप इस बात का आंकलन कर लें कि आपकी कमाई कितनी है ऐर बैंक आपको कितना लोन दे सकता है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो