
अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे यस बैंक के सीर्इआे व एमडी राणा कपूर, बेटियों के नाम करेंगे शेयर्स
नर्इ दिल्ली। भारतीय रिर्जव बैंक (आरबीआर्इ) के आदेश के बाद यस बैंक के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकरी (सीर्इआे) राणा कपूर का कार्यकाल 31 जनवरी 2019 को समाप्त हो जाएगा। हालांकि पिछले दिनों ही खबर आर्इ थी की यस बैंक ने आरबीआर्इ से राणा कपूर के कार्यकाल को कुछ समय के लिए बढ़ोन का अनुरोध किया है। बताते चलें की हाल ही में रिजर्व बैंक ने राणा कपूर को जनवरी 2019 तक यस बैंक से सीर्इआे व एमडी का पद छोड़ने को निर्देश दिया था।
तीनो बेटियों के नाम करेंगे शेयर
यस बैंक से अपने कार्यकाल को पूरा होने को लेकर शुक्रवार को राणा कपूर ने एक भावुक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में कपूर ने लिखा की, "यस बैंक में नेतृत्व के बदलाव का दौर है। मैं बैंक आैर उसके स्टेकहोल्डर्स के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मुझे बैंक के बोर्ड निदेशक व रिजर्व बैंक से पूरा सहयोग मिलता रहेगा।" एक आैर दूसरे ट्वीट में कपूर ने लिखा, "अगर मैं एमडी व व सीर्इआे के पद से हट भी जाता हूं तो भी मैं तो भी मैं बैंक में अपने शेयर्स को नहीं बेचूंगा। हीरा सदैव के लिए रहता हैं, यस बैंक के शेयर मेरे लिए अमूल्य हैं। इन शेयरों को मैं अपने वसीयत में तीनों बेटियों व उनके बच्चों को दे दूंगा।"
बैंक ने आरबीअार्इ से कार्यकाल बढ़ाने के लिए किया था अनुरोध
गौरतलब है कि मंगलवार को बैठक के बाद यस बैंक ने अपने बयान में कहा था कि ये फैसला किया गया है कि हम रिजर्व बैंक से अनुरोध करेंगे की राणा कपूर के कार्यकाल को कम से कम 30 अप्रैल 2019 तक बढ़ाया जाए ताकि वित्त वर्ष 2019 का वित्तीय स्टेटमेंट का आॅडिट पूरा किया जा सके। वहीं बैंक के बोर्ड मेंबर अार चंद्रशेखर ने ब्लूमबर्ग क्विंट से कहा था कि इसको एक परिप्रेक्ष्य में लिया जाना चाहिए आैर वो परिप्रेक्ष्य ये है कि बैंक को अगला उम्मीदवार चुनने के लिए समय की जरूरत है। इस तरह की नियुक्तियों में समय लगता है आैर जो नियुक्त होता उसे भी कुछ समय चाहिए होता है।
Updated on:
29 Sept 2018 08:53 am
Published on:
28 Sept 2018 07:35 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
