
You will withdraw Rs. 5000 without ATM PIN debit and credit card
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़ा बदलाव करते हुए कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट के नियम में बड़ा चेंज किया है। अब कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट काड्र्स से मैक्सीमम लिमिट को 5 हजार रुपए करने का फैसा किया है। यानी बिना किसी पिन के आप 5000 रुपए तक का आसानी से भुगतान कर सकते हैं। आम लोगों के लिए यह सुविधा 1 जनवरी 2021 से पूरे देश में लागू हो जाएगी। आपको बता दें अभी तक कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट काड्र्स से बिना पिन के भुगतान करने की अधितम लिमिट 2 हजार रुपए थी।
किसे कहते हैं कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन?
- इसमें आपको ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड स्वाइप करने की जरूरत नहीं होती।
- पॉइंट ऑफ सेल मशीन से कार्ड को सटाने पर पेमेंट हो जाता है।
- कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड में दो तकनीक 'नियर फील्ड कम्युनिकेशनÓ और 'रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशनÓ का यूज होता है।
- मशीन की 2 से 5 सेंटीमीटर की रेंज में भी कार्ड को रखा जाए तो पेमेंट हो सकता है।
- कार्ड को किसी मशीन में डालने या उसे स्वाइप करने की जरूरत नहीं।
- इस तकनीक में न ही पिन जरुरत होती है और ओटीपी डालने की जरूरत होती है।
- एक दिन में पांच कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं।
- अभी लिमिट 2000 रुपए है उससे ज्यादा होने पर पिन डालने या ओटीपी की जरूरत होती है।
यह भी पढ़ेंः-आरबीआई ? का अनुमान, जानिए देश में कितनी रह सकती है खुदरा महंगाई दर
कैसे मिलता है रूपे कार्ड
- इस रूपे कार्ड के लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगौ।
- यह कार्ड पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा भी जारी किया जाता है।
- इस कार्ड को एटीएम पर इस्तेमाल करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है ।
- इस कार्ड को एसबीआई, पीएनबी समेत देशभर के 25 बैंक उपलब्ध कराते हैं.
- 1 जनवरी के बाद 5 हजार रुपए से ज्यादा की पेमेंट के लिए ही पिन या ओटीपी लगेगा।
Updated on:
04 Dec 2020 02:33 pm
Published on:
04 Dec 2020 01:49 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
