बैकुंठ धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में जलेसर रोड स्थित श्मशान घाट आश्रम के परमाध्यक्ष किशोर मुनि महाराज को उनके शिष्यों ने आश्रम पर जाकर सम्मानित किया। वहां पर हवन पूजन आदि कार्यक्रम भी विधि विधान से सम्पन्न कराया गया। अखण्डानंद सुरेश पाराशर द्वारा वैदिक कार्य पूर्ण कराया गया। भक्तों ने गुरु महाराज का पूजन फूल फल वस्त्र दक्षिण आदि भेंट किया। भक्तों में मुख्य रूप से रमाशंकर शर्मा, राजू हलवाई, महेश, गिरीश, जयवीर, टिल्लू, जेपी शर्मा, इंद्रभान गुप्ता, पप्पू, डोरीलाल, बाबा श्यामगिरि, ममता शर्मा, सुनीता शर्मा आदि मौजूद रहे।