28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 वर्षीय फुटबॉलर राफेल वाराने ने किया संन्यास का ऐलान

Footballer Raphael Varane Retirement: राफेल वराने ने फुटबॉल से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने खेल से संन्यास लेने के पीछे का मुख्य कारण शारीरिक चुनौतियों, खासकर घुटने की समस्याओं को बताया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Footballer Raphael Varane Retirement: राफेल वराने ने 31 साल की उम्र में फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है। मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियाल मैड्रिड और फ्रांस के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने अपने फैसले की पुष्टि करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया, जिसमें उन्होंने अपने खेल से संन्यास लेने के पीछे मुख्य कारण शारीरिक चुनौतियों, खासकर घुटने की समस्याओं को बताया।

यह भी पढ़ें : EFL Cup: मैनचेस्टर सिटी ने वॉटफोर्ड को 2-1 से हराया

मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने के बाद पिछली गर्मियों में फ्री ट्रांसफर पर इतालवी क्लब कोमो में शामिल हुए वराने को घुटने की समस्या के कारण 2024 सीजन का एक बड़ा हिस्सा मिस करने की उम्मीद थी। वास्तव में, कोमो ने उन्हें अपनी सीरी ए टीम के लिए पंजीकृत भी नहीं किया था, क्योंकि यह स्पष्ट हो गया था कि उन्हें ठीक होने में लंबा समय लगेगा।