
EFL Cup: आर्सेनल के खिलाफ प्रीमियर लीग में कड़ा मुकाबला खेलने के दो दिन बाद मैनचेस्टर सिटी ने टीम में काफी बदलाव करने के बाद इंग्लिश फुटबाल लीग कप के तीसरे दौर के मैच में वॉटफोर्ड को 2-1 से हरा दिया।
मैनचेस्टर सिटी की इस जीत के नायक जेरेमी डोकू (पांचवें मिनट) और मैथियूस न्यून्स (38वें मिनट) रहे, जिन्होंने पहले हाफ में ही अपनी टीम को दो गोल की बढ़त दिला दी थी। जबकि इंग्लिश फुटबॉल लीग के आज खेले गए दो अन्य मुकाबलों में लीवरपूल ने वेस्ट हाम को 5-1 से शिकस्त दी तो आर्सेन ने बोल्टन को 5-1 से मात दी है। इसके अलावा चेल्सी, एस्टन विला और लीसेस्टर ने भी अपने अपने मैच जीते।
Published on:
26 Sept 2024 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
