10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Copa America 2024: अर्जेंटीना ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड 16वीं बार जीता कोपा अमेरिका कप

Copa America 2024: फाइनल में कोलंबिया पर 1-0 की जीत के साथ अर्जेंटीना ने अपनी कोपा अमेरिका ट्रॉफी का सफलतापूर्वक बचाव किया। इसके साथ ही अर्जेंटीना 16 बार इस खिताब पर कब्जा जमाने में सफल हुआ

2 min read
Google source verification
Copa America 2024

Copa America 2024: मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में टूर्नामेंट के फाइनल में कोलंबिया पर 1-0 की जीत के साथ अर्जेंटीना ने अपनी कोपा अमेरिका ट्रॉफी का सफलतापूर्वक बचाव किया। इसके साथ ही अर्जेंटीना 16 बार इस खिताब पर कब्जा जमाने में सफल हुआ और उसकी यह लगातार चौथी जीत है। मैच के दौरान अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को टखने में चोट लगने के कारण मैच के दूसरे हाफ में बाहर होना पड़ा। दर्द और फाइनल मैच का जुड़ाव इतना था कि मेसी जब मैदान से बाहर जा रहे थे तो उनके आंखों में आंसू थे।

गोल्डन बूट मार्टिनेज के नाम

निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी। इसके बाद स्टॉपेज टाइम में भी मुकाबला गोलरहित रहा, लेकिन सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर उतरे मार्टिनेज ने अतिरिक्त समय में गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक बरकरार रही। मार्टिनेज का ये टूर्नामेंट का पांचवां गोल था और वह गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे रहे।

लगातार तीसरी मेजर टूर्नामेंट ट्रॉफी जीतने वाली पहली दक्षिण अमेरिकी टीम

यह अर्जेंटीना की लगातार तीसरी मेजर टूर्नामेंट ट्रॉफी थी (2021 कोपा अमेरिका, 2022 फीफा विश्व कप) जिससे यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली दक्षिण अमेरिकी टीम बन गई। अर्जेंटीना के लिए यह एक विशेष जीत रही, क्‍योंकि टीम के दिग्गज एंजेल डि मारिया अब आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उनके लिए ये एक यादगार विदाई रही।

यह भी पढ़ें : Euro 2024 Final: स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर चौथी बार जीता यूरो खिताब

भावुक हुए डि मारिया 

मैच के बाद के भावुक डि मारिया ने कहा कि मैंने इसका सपना देखा था, मैंने देखा था कि मैं इस तरह से सेवानिवृत्त होऊंगा। मेरे पास बहुत सारी खूबसूरत यादें हैं। मैं इस पीढ़ी का हमेशा आभारी रहूंगा, जिसने मुझे वह हासिल कराया, जिसकी मुझे इतनी चाहत थी।