3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हांगकांग के हाथों हार के बाद भड़के बाइचुंग भूटिया, पूर्व दिग्गज पर लगाए भारतीय फुटबॉल को बर्बाद करने के आरोप

Baichung Bhutia on Indian Football Team: बाइचुंग भूटिया ने हांगकांग के हाथों भारतीय फुटबॉल टीम की हार के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्‍यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्‍तीफे की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि फीफा तो बहुत दूर की बात है, टीम अब एशिया कप के लिए क्वालीफाई करने को भी संघर्ष कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 12, 2025

Baichung Bhutia

Baichung Bhutia (Photo: IANS)

Baichung Bhutia on Indian Football Team: पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया ने बुधवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) और उसके अध्यक्ष कल्याण चौबे पर इस खेल को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में मंगलवार को भारतीय टीम को हांगकांग के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। इससे निराश भूटिया ने कहा, यह देखना बहुत दुखद है। हम एशिया कप के लिए क्वालीफाई करने को भी संघर्ष कर रहे हैं। उज्बेकिस्तान और जॉर्डन जैसे छोटे देश फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और हम एशिया कप के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस्तीफा दें चौबे

भूटिया ने कहा, एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने भारतीय फुटबॉल को बर्बाद कर दिया है। चौबे को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने इस खेल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। पूरी संरचना और व्यवस्था को बदलना होगा।

विवादों और भ्रष्टाचार से छवि हुई खराब

भूटिया ने आइ लीग चैंपियनशिप के लिए इंटर काशी और चर्चिल ब्रदर्स के बीच चल रही कानूनी लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा, विवादों और भ्रष्टाचार के आरोपों से भारतीय फुटबॉल की छवि खराब हुई है। महीने बीत गए, लेकिन हमें नहीं पता कि आइ-लीग विजेता कौन है। कोच मनोलो मार्केज की नियुक्ति के दौरान भी तकनीकी समिति को दरकिनार किया गया।

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2026: ब्राजील, इक्वाडोर और ऑस्ट्रेलिया समेत 13 टीमों ने किया क्वालीफाई

छेत्री की वापसी भी खराब फैसला

भूटिया ने स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री को संन्यास से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापस लाने के फैसले की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह योजना से ज्यादा हताशा भरा एक खराब फैसला था। जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है। मैदान के बाहर निगेटिव खबरों से राष्ट्रीय टीम का प्रदर्शन भी प्रभावित हो रहा है।