Baichung Bhutia on Indian Football Team: पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया ने बुधवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) और उसके अध्यक्ष कल्याण चौबे पर इस खेल को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में मंगलवार को भारतीय टीम को हांगकांग के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। इससे निराश भूटिया ने कहा, यह देखना बहुत दुखद है। हम एशिया कप के लिए क्वालीफाई करने को भी संघर्ष कर रहे हैं। उज्बेकिस्तान और जॉर्डन जैसे छोटे देश फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और हम एशिया कप के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
भूटिया ने कहा, एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने भारतीय फुटबॉल को बर्बाद कर दिया है। चौबे को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने इस खेल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। पूरी संरचना और व्यवस्था को बदलना होगा।
भूटिया ने आइ लीग चैंपियनशिप के लिए इंटर काशी और चर्चिल ब्रदर्स के बीच चल रही कानूनी लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा, विवादों और भ्रष्टाचार के आरोपों से भारतीय फुटबॉल की छवि खराब हुई है। महीने बीत गए, लेकिन हमें नहीं पता कि आइ-लीग विजेता कौन है। कोच मनोलो मार्केज की नियुक्ति के दौरान भी तकनीकी समिति को दरकिनार किया गया।
भूटिया ने स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री को संन्यास से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापस लाने के फैसले की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह योजना से ज्यादा हताशा भरा एक खराब फैसला था। जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है। मैदान के बाहर निगेटिव खबरों से राष्ट्रीय टीम का प्रदर्शन भी प्रभावित हो रहा है।
Updated on:
12 Jun 2025 09:02 am
Published on:
12 Jun 2025 09:01 am