बार्सिलोना ने मैच के पहले हाफ में ही तीन गोल ठोक दिए थे। बार्सिलोना अप्रेल 2014 के बाद बार्यन म्यूनिख के खिलाफ पहले हाफ में तीन गोल करने वाली रियाल मैड्रिड के बाद पहली टीम बन गई है।
03 : मैच बार्सिलोना ने टूर्नामेंट में खेले, 02 जीते, 01 हारा
10 : वें स्थान पर बार्सिलोना छह अंकों के साथ कायम
03 : मैचों में दो हार, 01 जीत से बार्यन म्यूनिख 23वें नंबर पर
राफिन्हो ने पहले मिनट में दागा गोल
बार्सिलोना की जीत के हीरो राफिन्हो रहे, जिन्होंने हैट्रिक बनाई और तीन गोल ठोके। उन्होंने मैच के पहले मिनट में ही गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद राफिन्हो ने 45वें और 56वें मिनट में गोल किया। बार्यन म्यूनिख के खिलाफ टूर्नामेंट में हैट्रिक बनाने वाले राफिन्हो सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले, 2002 में राय मैकेय, 2014 में सर्जियो एगुएरो और 2017 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यह कमाल किया था।