16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरला ब्लास्टर्स के कोच डेविड जेम्स ने कहा सचिन का क्लब से नाता तोड़ना ‘एक तरह से शर्मिदगी’ की बात

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब केरला ब्लास्टर्स के कोच और इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर डेविड जेम्स ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का क्लब से नाता तोड़ना 'एक तरह से शर्मिदगी' की बात है।

2 min read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Sep 28, 2018

sachin

सचिन तेंदुलकर ने केरला ब्लास्टर्स से नाता तोड़ा, दिया ये इमोशनल मैसेज

नई दिल्ली । आईएसएल के पांचवें सीजन में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। लीग का यह सीजन इस बार लगभग छह महीने तक चलने की संभावना है। इसमें तीन ब्रेक भी हैं जिनमें दो फीफा विंडो और एक एएफसी एशिया कप-2019 के लिए भारत का तैयार कैम्प भी है।इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब केरला ब्लास्टर्स के कोच और इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर डेविड जेम्स ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का क्लब से नाता तोड़ना 'एक तरह से शर्मिदगी' की बात है। जेम्स ने कहा है कि वह इस दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी के संपर्क में बने रहेंगे।

पहली बार सचिन के बिना केरला -
जेम्स ने आईएसएल के पांचवें सीजन के पहले मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर देखा जाए तो निश्चित ही यह शर्म की बात है क्योंकि आप चाहते हैं कि सभी कुछ पहले जैसा रहे। बदलाव हर जगह आते हैं, लोग आते-जाते रहेंगे लेकिन क्लब बना रहेगा।"सचिन ने क्लब में अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।जेम्स ने कहा, "खेल जगत में मैं जितने लोगों से मिला हूं, उनमें वह (सचिन) सबसे शानदार में से हैं। हम दोनों की फुटबाल के अलावा उसूलों, सिद्धांतों और मानवीय कारणों पर बात हुई है। उनका नाम हमेशा से ब्लास्टर्स के साथ जुड़ा रहेगा क्योंकि ब्लास्टर मूल रूप से उन्हीं को तो कहा जाता है।"

कोच रेने मुलेंस्टीन को हटाया था -
कोच ने कहा, "आप क्लब के साथ सिर्फ अपना नाम छोड़कर नहीं जाते हैं बल्कि (इंफ्रास्ट्रक्चर की) विरासत भी छोड़ कर जाते हैं। वह जब गए हैं तब मेरी उनसे बात हुई है। मेरे उनसे अच्छे संबंध हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।" पिछले सीजन में एटीके की टीम नौवें नंबर पर जबकि केरला छठे नंबर पर रही थी। एटीके ने अपने इस प्रदर्शन के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कोच टेडी शेरिंगम को बर्खास्त कर दिया था, जिनके मार्गदर्शन में टीम केवल चार मैच ही जीत पाई थी। टीम ने इस बार स्टीव कोपेल को नया कोच नियुक्त किया है। केरला ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकने के बाद कोच रेने मुलेंस्टीन को हटा दिया था। टीम इस बार इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर डेविड जेम्स के साथ लीग में उतर रही है।