7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UEFA Champions League: डिफेंडिंग चैंपियन रियाल मैड्रिड ने अटलांटा को 3-2 से हराया, एम्बापे ने दागा 50वां गोल

UEFA Champions League: किलियन एम्बापे ने यूएफा चैंपियंस लीग में अपना 50वां गोल दागा, जिसकी बदौलत स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने इटली के अटलांटा को 3-2 से हराकर इस सीजन अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

2 min read
Google source verification
kylian mbappe

UEFA Champions League: फ्रांसीसी स्ट्राइकर किलियन एम्बापे ने यूएफा चैंपियंस लीग में अपना 50वां गोल दागा, जिसकी बदौलत स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने इटली के अटलांटा को 3-2 से हराकर इस सीजन अपनी तीसरी जीत दर्ज की। मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड की टीम इस सीजन संघर्ष करती दिख रही है। टीम ने छह में से तीन मैच ही जीते हैं। इस जीत के साथ ही रियाल मैड्रिड की टीम नाॅकआउट राउंड की होड़ में बनी हुई है।

दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने

एम्बापे सबसे कम उम्र में चैंपियंस लीग में 50 गोल पूरे करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। एम्बापे ने 25 वर्ष और 356 दिन की उम्र में 79 मैचों में 50 गोल किए हैं। उनसे पहले 2012 में लियोनल मेसी ने 24 वर्ष और 284 दिन की उम्र में चैंपियंस लीग में 50 गोल पूरे कर लिए थे।

बेलिंघम ने दागा निर्णायक गोल

एम्बापे ने 10वें मिनट में ही रियाल मैड्रिड को 1-0 की बढ़त दिला दी थी, लेकिन पहला हाफ खत्म होने तक अटलांटा के चाल्र्स डे केटेलेरे ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 56वें मिनट में विंसियस जूनियर ने रियाल मैड्रिड के लिए दूसरा गोल किया, लेकिन एडेमोला लुकमैन ने 65वें मिनट में स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। लेकिन 59वें मिनट में जूड बेलिंघम ने विंसियस जूनियर के पास पर शानदार गोल कर टीम को 3-2 से आगे कर दिया। बेलिंघम का यह गोल अंतत: निर्णायक साबित हुआ।

लिवरपूल की लगातार छठी जीत

चैंपियंस लीग के इस सीजन में लिवरपूल ने शानदार खेल दिखाया है। टीम ने अपना विजयी सफर जारी रखते हुए मेजबान गिरोना को 1-0 से हराकर इस सीजन लगातार छठी जीत दर्ज की। लिवरपूल की टीम छह जीत से 18 अंक लेकर शीर्ष पर है और नाॅकआउट राउंड में जगह पक्की कर चुकी है। इस मैच में मोहम्मद सालाह ने 63वें मिनट में पेनल्टी को गोल में तब्दील किया।

बायर्न म्यूनिख 5-1 से जीता

मैच के शुरुआती पांच मिनट में ही एक गोल से पिछड़ने के बाद बायर्न म्यूनिख ने धमाकेदार खेल दिखाया और शख्तार दोनेस्क को 5-1 से करारी शिकस्त दी। शख्तार के लिए केविन ने 5वें मिनट में गोल किया। जिसके जवाब में कोनराड लैमर ने 11वें, थॉमस मूलर ने 45वें, माइकल ओलिस ने 70वें व 90वें और जमाल मुसियाला ने 87वें मिनट में गोल कर बायर्न म्यूनिख को 5-1 से जीत दिला दी।

अन्य मैच

- पीएसजी ने रेडबुल सेल्जबर्ग को 3-0 से हराया
- एस्टन विला ने आरबी लिपजिग को 3-2 से मात दी
- क्लब बुर्गेस ने स्पोर्टिंग सीपी को 2-1 से हराया
- ब्रेस्ट ने पीएसवी को 1-0 से शिकस्त दी
- बायर लेवरकुसेन ने इंटर मिलान को 1-0 से हराया