scriptस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी नहीं बचा सके अल नासर को हार से | Even star footballer Cristiano Ronaldo could not save Al Nassr from defeat | Patrika News
फुटबॉल

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी नहीं बचा सके अल नासर को हार से

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार गोल के बावजूद अल नासर को सऊदी प्रो लीग में अल कदसिया के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 09:31 am

lokesh verma

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार गोल के बावजूद अल नासर को सऊदी प्रो लीग में अल कदसिया के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। रोनाल्डो ने 32वें मिनट में गोल करके अल नासर को 1-0 से बढ़त दिला दी थी। लेकिन इसके बाद जूलियन ने 37वें मिनट में गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। मैच के 50वें मिनट में पियरे इमरिक ने गोल करके अल कदसिया को 2-1 से विजयी बढ़त दिला दी।

टूर्नामेंट में मिली पहली हार

अल नासर की लीग में यह इस सीजन पहली हार है। टीम 11 मैचों में छह जीत, चार ड्रॉ और एक हार के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, अल कदसिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। वह 11 मैचों में सात जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से पांचवें स्थान पर है।

Hindi News / Sports / Football News / स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी नहीं बचा सके अल नासर को हार से

ट्रेंडिंग वीडियो