6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA World Cup 2022: कई सुविधाओं से युक्त 6000 केबिन वाले फैन विलेज का कतर में हुआ अनावरण

फीफा वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने से कुछ दिन पहले कतर में एक शानदार फैन विलेज का अनावरण किया गया है।

2 min read
Google source verification
fifa_world_cup_2022_qatar_fan_village_.jpg

FIFA World Cup 2022 Fan Village In Qatar

4 साल में एक बार होने वाले फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) 2022 की शुरुआत इस महीने की 20 तारीख से कतर (Qatar) में हो रही है। अगले महीने की 18 तारीख तक चलने वाले इस फुटबॉल वर्ल्ड कप की तैयारियॉँ ज़ोरो-शोरो पर है। दुनियाभर के फैंस इस टूर्नामेंट के लिए उत्साहित हैं। दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट को देखने के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों से फैंस बड़ी तादाद में कतर में जमा होंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कतर हवाई अड्डे के पास एक 6,000 केबिन वाले शानदार फैन विलेज (Fan Village) का अनावरण किया गया है।


मिलेंगी कई सुविधाएँ

6,000 केबिन वाले इस फैन विलेज में दुनियाभर से आने वाले फुटबॉल फैंस रह सकेंगे। इस फैन विलेज में कई सुविधाएं मिलेंगी। रिपोर्ट के अनुसार इस फैन विलेज में 12,000 लोगों के रहने की जगह होगी। इन केबिन में दो सिंगल बेड या एक डबल बेड, एयर कंडीशनर, टॉयलेट, शावर, एक कुर्सी और छोटी टेबल और नाइट स्टैंड भी मिलेंगे। इस फैन विलेज में हर जगह कृत्रिम घास का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस फैन विलेज में एक रेस्टोरेंट, सामान खरीदने के लिए एक स्टोर, मेट्रो स्ट्रेशन, बस स्टॉप आदि की भी व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं, बीन बैग सोफे वाले एक कॉमन एरिया की भी व्यवस्था की गई है, जहाँ फुटबॉल वर्ल्ड कप का लुत्फ़ उठाने के लिए एक बड़ी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है।


यह भी पढ़ें- "FIFA World Cup 2022 में सभी की रहेंगी Lionel Messi पर नज़र", जानिए किस दिग्गज खिलाड़ी ने और क्यों कहा ऐसा

ज़बरदस्त बुकिंग

रिपोर्ट के अनुसार इस फैन विलेज के करीब 60% केबिन बुक हो चुके हैं। इससे साफ है कि फैंस में भी इस फैन विलेज के लिए ज़बरदस्त उत्साह है।

यह भी पढ़ें- fifa world cup 2022 क्या है भारत की इंटरनेशनल फुटबॉल में वर्तमान स्थिति और क्यों नहीं इस टूर्नामेंट का हिस्सा?