7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA World Cup 2030 और 2034 के मेजबानों का ऐलान, जहां कहां-कहां होगा फीफा विश्व कप का आयोजन

FIFA World Cup 2030 and 2034 Host Announced: फीफा ने वर्ल्‍ड कप 2030 और 2034 के लिए मेज़बानों की घोषणा कर दी है। स्‍पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को जहां फीफा विश्व कप 2030 तो सऊदी अरब को फीफा विश्व कप 2034 का मेजबान घोषित किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
fifa world cup 2030 and 2034 host announced

फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन 2030 में होना है। (photo - IANS)

FIFA World Cup 2030 and 2034 Host Announced: फीफा ने सऊदी अरब को फीफा विश्व कप 2034 के मेज़बानी सौंपने की घोषणा की है। वहीं, स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को फीफा विश्व कप 2030 की मेज़बानी सौंपने का ऐलान किया है। एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने 211 सदस्य देशों को इस निर्णय की जानकारी दी।

सऊदी अरब ने बोली में हासिल किए रिकॉर्ड अंक

सऊदी अरब को फीफा विश्व कप 2034 की मेज़बानी मिली है। इसके लिए सभी 211 सदस्यों ने अपने वोट डाले। रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब 2034 में होने वाले इस आयोजन के लिए एकमात्र बोलीदाता के रूप में उभरा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फीफा के मूल्यांकन के बाद सऊदी अरब की बोली को 500 में से 419.8 का रिकॉर्ड-उच्च अंक दिए गए।

यह भी पढ़ें : UEFA Champions League: रियाल मैड्रिड ने अटलांटा को 3-2 से हराया, एम्बापे ने दागा 50वां गोल

तीन देशों में मनेगा फीफा विश्व कप के 100 साल पूरे होने का जश्न

फीफा ने जानकारी दी कि विश्व कप 2030 के पहले तीन मैच अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे में फीफा विश्व कप के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट पुर्तगाल, स्पेन और मोरक्को में शिफ्ट हो जाएगा। बता दें कि पहले फीफा ने 2030 के संस्करण को तीन महाद्वीपों-अफ्रीका, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में आयोजित करने के निर्णय लिया गया। फिर वोटिंग के बाद विश्व कप की मेजबानी साऊदी अरब को सौंपी गई।