
फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन 2030 में होना है। (photo - IANS)
FIFA World Cup 2030 and 2034 Host Announced: फीफा ने सऊदी अरब को फीफा विश्व कप 2034 के मेज़बानी सौंपने की घोषणा की है। वहीं, स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को फीफा विश्व कप 2030 की मेज़बानी सौंपने का ऐलान किया है। एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने 211 सदस्य देशों को इस निर्णय की जानकारी दी।
सऊदी अरब को फीफा विश्व कप 2034 की मेज़बानी मिली है। इसके लिए सभी 211 सदस्यों ने अपने वोट डाले। रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब 2034 में होने वाले इस आयोजन के लिए एकमात्र बोलीदाता के रूप में उभरा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फीफा के मूल्यांकन के बाद सऊदी अरब की बोली को 500 में से 419.8 का रिकॉर्ड-उच्च अंक दिए गए।
फीफा ने जानकारी दी कि विश्व कप 2030 के पहले तीन मैच अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे में फीफा विश्व कप के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट पुर्तगाल, स्पेन और मोरक्को में शिफ्ट हो जाएगा। बता दें कि पहले फीफा ने 2030 के संस्करण को तीन महाद्वीपों-अफ्रीका, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में आयोजित करने के निर्णय लिया गया। फिर वोटिंग के बाद विश्व कप की मेजबानी साऊदी अरब को सौंपी गई।
Published on:
12 Dec 2024 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
