3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटलेटिको मैड्रिड के लिए खेलेंगे जोआओ फेलिक्स

Joao Felix के बदले मैड्रिड ने बेनफिका को दिए 14.2 करोड़ डॉलर। एटलेटिको मैड्रिड ने फेलिक्स के साथ सात सालों के लिए किया करार।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Jul 04, 2019

Joao Felix

मेड्रिड। स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड ( Atletico Madrid ) ने स्ट्राइकर जोआओ फेलिक्स ( Joao Felix ) के ट्रांसफर सम्बंधी औपचारिकता पूरी कर ली है। क्लब ने कहा है कि उसने इस खिलाड़ी के बदले बेनफिका को 14.2 करोड़ डॉलर दिए हैं।

एटलेटिको ने पुर्तगाल के इस खिलाड़ी के लिए निर्धारित 12 करोड़ डॉलर के बाई-आउट क्लाउज से भी अधिक राशि अदा की है, क्योंकि क्लब एक बार में इतनी राशि नहीं दे सकता।

फीफा वुमन्स वर्ल्ड कप: स्वीडन को हराकर फाइनल में पहुंचा नीदरलैंड, अमेरिका से होगा मुकाबला

क्लब ने 19 साल के इस खिलाड़ी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मेड्रिड के प्राडो म्यूजियम में खड़े हैं। बेनफिका ने भी बुधवार को फेलिक्स के स्थानांतरण की पुष्टि कर दी है।

क्लब ने फेलिक्स के साथ अगले सात सीजन के लिए करार किया है। वह सिर्फ शीर्ष स्तर पर एक साल के फुटबॉल के बाद मेड्रिड पहुंचे हैं।

FIFA Football World Cup में सर्वाधिक गोल करने वाली फुटबॉलर बनीं Marta

15 साल की उम्र में बेनफिका यूथ सिस्टम में शामिल होने वाले फेलिक्स ने 43 आधिकारिक मैचों में कुल 20 गोल किए हैं। इसके अलावा उनके नाम 11 एसिस्ट भी हैं।