
Jorge Costa (Photo Credit - Kerala Blasters FC @X)
Jorge Costa passed away at 53 due to a cardiac arrest: मुंबई सिटी एफसी के पूर्व कोच और वर्तमान में एफसी पोर्टो के स्पोर्टिंग डायरेक्टर जॉर्ज कोस्टा का मंगलवार दोपहर 53 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है। एफसी पोर्टो ने 'एक्स' पर इसकी जानकारी साझा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्ज कोस्टा को क्लब के ओलिवल ट्रेनिंग कॉम्प्लेक्स में अस्वस्थ महसूस करने के बाद मंगलवार सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाए जाने के बाद उनके निधन की घोषणा की गई।
फुटबॉल प्रशंसकों के बीच 'बीस्ट' के नाम से मशहूर जॉर्ज कोस्टा के निधन पर एफसी पोर्टो और मुंबई एफसी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। एफसी पोर्टो ने अपने बयान में कहा, क्लब के इतिहास में एक अपरिहार्य शख्स के निधन पर अपनी गहरी संवेदना और दुख प्रकट करता है। अपने पूरे जीवन में मैदान के अंदर और बाहर जॉर्ज कोस्टा ने उन मूल्यों को अपनाया जो एफसी पोर्टो के समर्पण, नेतृत्व, जुनून और विजय की भावना को परिभाषित करते हैं। आपकी विरासत सभी पोर्टो प्रशंसकों में हमेशा के लिए जिंदा रहेगी। आपको कभी नहीं भूलाया जाएगा कप्तान।''
दिग्गज फुटबॉलर जॉर्ज कोस्टा ने 2018 और 2020 के बीच दो सीज़न के लिए इंडियन सुपर लीग (ISL) में मुंबई सिटी एफसी को बतौर कोच अपनी सेवाएं दी और लीग में उनकी उनकी टीम क्रमशः तीसरे और 5वें स्थान पर रही।
अपने करियर के दौरान एफसी पोर्टो के पूर्व कप्तान जॉर्ज कोस्टा ने कुल 530 मैच खेले। एफसी पोर्टो के लिए 383 मैच खेले और 2003 में UEFA कप, 2004 में चैंपियंस लीग और क्लब के साथ आठ लीग खिताब जीते। इसके अलावा पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के लिए भी 50 मैच खेले और 2 गोल किए।
Published on:
05 Aug 2025 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
