29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खून के आंसू रोते मेसी की तस्वीर पोस्ट कर IS ने दी फीफा विश्व कप पर हमले की धमकी

फीफा विश्व कप अगले साल रूस में आयोजित किया जाना है।

2 min read
Google source verification
is

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में अपने खौफनाक वारदातों के लिए मशहूर आतंकी संगठन की काली नजर अब खेल की दुनिया पर भी पड़ी है। आईएसआईएस ने फीफा विश्व कप के दौरान आतंकी हमला करने का धमकी दी है। आईएसआईएस की ओर से मामले पर एक पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को खून के आंसू रोते दिखाया गया है। बता दें कि फीफा विश्व कप अगले साल होना है। इस बार खेलों का यह महाआयोजन रूस से होना है। लेकिन उससे पहले आतंकी हमले की धमकी ने सुरक्षा एजेसियों की धड़कने बढ़ा दी है।

क्या लिखा है धमकी में
धमकी के लिए जिस पोस्टर को जारी किया गया है, उसमें स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की तस्वीर लगी है। तस्वीर में मेसी खून के आंसू रोते दिख रहे हैं। यह पोस्टर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर को प्रो-आईएसआईएस मीडिया ग्रुप के वाफा मीडिया फाउंडेशन की ओर से जारी किया गया है। यह पोस्टर 24 अक्टूबर को जारी किया गया है। बता दें कि 24 अक्टूबर को ही फीफा का अवार्ड सेरेमनी प्रोग्राम लंदन में आयोजित किया गया था।

अरबी और अंग्रेजी भाषा में धमकी
पोस्टर पर अरबी और अंग्रेजी भाषा में धमकी भी दी गई है। पोस्टर में लाल रंग में बोल्ड करके 'जस्ट टेरेरिज्म' का टैग लाइन दिया गया है। जबकि दाईं ओर लिखा है कि तुम एक ऐसे स्टेट से लड़ रहे हैं, जिसकी डिक्शनरी में नाकामयाबी जैसा कोई शब्द ही नहीं है।

खेल का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट
फीफा विश्व कप खेल की दूनिया का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है। ओलपिंक के बाद सबसे ज्यादा लोगों की रूचि इसी इवेंट में होती है। साल 2018 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए क्वालिफाइंग राउंड चल रहा है। इस बार आयरलैंड की टीम टूर्नामेंट में पहुंच कर इतिहास रच चुकी है।