28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA 2018 : मैच की सटीक भविष्यवाणी करने वाले इस ऑक्‍टोपस को मार कर खा गए लोग

रैबिओ नाम के एक ऑक्‍टोपस ने जापान के सभी विश्‍व कप ग्रुप स्‍टेज की सही भविष्‍यवाणी की थी। लेकिन अब वो ऑक्‍टोपस इस दुनिया में नहीं रहा उससे किसी ने खा लिया।

2 min read
Google source verification
fifa

रैबिओ

नई दिल्ली। फीफा विश्वकप से हर बार पहले कोई न कोई ऐसा जानवर सामने आता है जो मैच की भविष्वाणी करता है। ऐसा ही कुछ इस फीफा विश्वकप में भी हुआ रैबिओ नाम के एक ऑक्‍टोपस ने जापान के सभी विश्‍व कप ग्रुप स्‍टेज की सही भविष्‍यवाणी की थी। लेकिन अब वो ऑक्‍टोपस इस दुनिया में नहीं रहा उससे किसी ने खा लिया।

ऑक्‍टोपस ने ग्रुप स्‍टेज में जापान के लिए की थी भविष्यवाणी
जी हां! एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रैबिओ नाम के इस ऑक्‍टोपस ने ग्रुप स्‍टेज में जापान के साथ होने वाले मुकाबलो के सही विजेता को चुने थे। जापान ग्रुप स्टेज में कोलंबिया, पोलैंड और सेनेगल से भिड़ा था। रैबिओ ने इन तीनो मैचों की सटीक भविष्वाणी की थी। रैबिओ ने सबसे पहले यह भविष्यवाणी की कि जापान कोलंबिया से जीतेगा और ऐसा ही हुआ। उसके बाद रैबिओ ने बताया के सेनेगल और जापान का मैच ड्रॉ रहेगा। इतना ही नहीं रैबिओ ने यह भी बतलाया था कि जापान को पोलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ेगा। लेकिन जापान के तीसरे मैच से पहले रैबिओ को कुछ मछुआरों ने बाजार में बेच दिया और वहां रैबिओ किसी का आहार बन गया। इन तीनों मुकाबलों में जापान के लिए इस ऑक्‍टोपस की भविष्यवाणी सहित साबित हुई। इस ऑक्‍टोपस को 2010 विश्‍व कप में मशहूर हुए 'पॉल द ऑक्‍टोपस' की तरह देखा जा रहा है, बता दें उस ऑक्‍टोपस ने छह विश्‍व कप मैचों की बिल्‍कुल सही भविष्‍यवाणी की थी।

ऐसे करता था भविष्वाणी
ऑक्टोपस रैबिओ बड़े ही अलग अंदाज़ में भविष्यवाणी करता था। एक पूल के अंदर तीन छोर बनाए जाते थे एक पर जापान का नाम होता था, दूसरी पर प्रतिद्वंदि टीम का नाम और तीसरे पर ड्रॉ लिखा होता था। ऑक्टोपस जिसकी तरफ तैरता था उसे उसकी भविष्यवाणी मानी जाती थी। अब उसके मरने के बाद ट्वीटर पर ऑक्टोपस की फोटो वायरल हो रही है, जो एक फूड स्‍टॉल पर टंगा हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है के ये फोटो रैबिओ की है। इस फोटो को ट्वीटर पर 17 हजार के भी अधिक बार शेयर किया गया है।