5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटबॉल दिग्गज लियोनल मेसी के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि

FIFA Player of the Year: फुटबॉल दिग्गज लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने 2022 में विश्व कप जीता था। 2019 के अलावा 2022 और 2023 में लगातार दूसरी बार मेसी फीफा प्‍लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है।

less than 1 minute read
Google source verification
lionel_messi.jpg

FIFA Player of the Year: विश्व चैंपियन अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनल मेसी ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए लगातार दूसरी बार फीफा पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। 36 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी ने करियर में कुल तीसरी बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। इन अवॉर्ड की शुरुआत 2016 में की गई थी। दो महीने पहले ही मेसी को बैलॉन डीओर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। इस अवॉर्ड के लिए फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलिएन एम्बाप्पे और नॉर्वे के अर्लिंग हॉलैंड को पीछे छोड़ा। हॉलैंड दूसरे और एम्बाप्पे तीसरे स्थान पर रहे।

पिछले सीजन शानदार रहा प्रदर्शन

मेसी का पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) के लिए खेलते हुए टीम को फ्रेंच-1 खिताब दिलाया। पीएसजी छोडऩे के बाद वह अमरीकी फुटबॉल क्लब इंटर मियामी के साथ जुड़ गए। उन्होंने सात मैचों में 10 गोल दागे और टीम को लीग्स कप चैंपियन बनाया।

स्पेन की ऐताना बोनमेती सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

2023 में विश्व चैंपियन बनने वाली स्पेन फुटबॉल टीम की महिला खिलाड़ी ऐताना बोनमेती को फीफा वुमैन प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया है। 25 वर्षीय बोनमेती अक्टूबर 2023 में अपना पहला बैलॉन डीओर अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।

हेनरी ने लिया मेसी का अवॉर्ड

मेसी अवॉर्ड हासिल करने के लिए समारोह में उपस्थित नहीं हो सके थे। ऐसे में उनके स्थान पर फ्रांस के पूर्व फुटबॉलर थिएरी हेनरी ने मेसी का पुरस्कार हासिल किया था।

पेप और सारियाना चुने गए सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच

मैनचेस्टर सिटी टीम के कोच पेप गार्डियालो को सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच का अवॉर्ड मिला है। वहीं, इंग्लैंड टीम की कोच सरीना विगमैन सर्वश्रेष्ठ महिला कोच चुनी गई।