
Liverpool vs Real Madrid, UEFA Champions League: इंग्लैंड के शीर्ष फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने UEFA चैंपियंस लीग में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड को 2-0 से हरा दिया। लिवरपूल की इस सीजन चैंपियंस लीग में यह लगातार पांचवीं जीत है और वह 15 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। इतना ही नहीं लिवरपूल ने लीग में आठ मैचों के बाद रियाल मैड्रिड पर जीत दर्ज की है। इससे पहले खेले गए आठ में से सात मुकाबलों में उसे हार मिली थी, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। इस बीच दोनों टीमें 2017-18 सत्र के फाइनल में भी भिड़ी थीं, तब रियाल मैड्रिड ने लिवरपूल को 3-1 से शिकस्त दी थी। लेकिन 15 साल बाद आखिरकार लिवरपूल ने रियाल मैड्रिड के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की।
दोनों टीमों ने गंवाई पेनल्टी
मैच में दोनों ही टीमों को पेनल्टी पर बढ़त बनाने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद लिवरपूल ने 52वें मिनट में कॉनर ब्रैडली के पास पर एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद काओमहिन केलेहर ने रियल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी किलियन म्बाप्पे द्वारा किए गए पेनल्टी शॉट को शानदार ढंग से बचा लिया।
लिवरपूल ने चैंपियंस लीग में आठ मैच बाद रियाल मैड्रिड को हराया
सालाह भी चूके
इस बीच लिवरपूल के मोहम्मद सलाह भी अपनी पेनल्टी चूक गए, लेकिन कोडी गाकपो ने 76वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही। इसके बाद रियल मैड्रिड की ओर से कोई और गोल नहीं आया, और लिवरपूल ने अपनी बेहतरीन टीम खेल के दम पर मैच जीत लिया।
बोरुसिया डोर्टमंड भी अंतिम-16 में
एक अन्य मैच में बोरुसिया डॉर्टमंड ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए डिनामो जाग्रेब को 3-0 से हराकर चैंपियंस लीग के अंतिम-16 में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। डॉर्टमंड ने यह मैच आसानी से जीत लिया और 12 अंकों के साथ बार्सिलोना के बाद चौथे स्थान पर कब्जा जमाया। मैंच में डार्टमंड के लिए जेमी गिटेंस ने 41वें, रोमी बेन्सेबेनी ने 56वें और सरोह गरेसी ने 90वें मिनट में गोल किए।
पांच साल के इंतजार के बाद रेड स्टार बेलग्रेड की पहली जीत
सर्बिया के फुटबॉल क्लब रेड स्टार बेलग्रेड ने लीग में पांच साल के लंबे इंतजार के बाद पहली जीत दर्ज की। रेड स्टार ने जर्मन क्लब स्टटगार्ट को 5-1 से हराया। टीम की इस सीजन यह पहली जीत है, इससे पहले चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में रेड स्टार के लिए सिलास ने 12वें, राडे क्रूनिक ने 31वें, मिर्को इवानिक ने 65वें और निमेंजा राडोनिक ने 69 व 88वें मिनट में गोल किए।
Published on:
29 Nov 2024 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
