Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paris Olympics 2024: फ्रांस ने अर्जेंटीना को हराकर फुटबॉल सेमीफाइनल में बनाई जगह

Paris Olympics 2024: फ्रांस ने अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक के पुरुष फुटबॉल सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब सेमीफाइनल में फ्रांस का मुकाबला मिस्र से होगा तो दूसरा सेमीफाइनल स्पेन और मोरक्को के बीच खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: फ्रांस ने अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक के पुरुष फुटबॉल सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैच के पांचवें मिनट में माइकल ओलिसे के कॉर्नर किक के बाद फ्रांसीसी स्ट्राइकर जीन-फिलिप माटेटा ने हेडर से जोरदार हमला किया, जो मैच का एकमात्र गोल साबित हुआ। इसके बाद अर्जेंटीना के लिए सबसे अच्छा मौका 36वें मिनट में आया, जब एक क्रॉस पर गेंद गोल के सामने अनमार्क सौंगौटौ मगासा को मिली, लेकिन डिफेंडर का क्लोज-रेंज हेडर बार के ऊपर से निकल गया। अब सेमीफाइनल में फ्रांस का मुकाबला मिस्र से होगा।

मिस्र ने पेनल्टी किक में 5-4 से मिली जीत

बता दें कि मिस्र ने पेनल्टी में पराग्वे को हराने में कड़ी मेहनत की है। दरअसल, ओवरटाइम में दोनों पक्षों ने 1-1 की बराबरी हासिल की, जिससे खेल शूट-आउट में चला गया। मिस्र ने पेनल्टी किक में 5-4 से जीत हासिल की, जब उसके गोलकीपर अला हमजा ने मार्सेलो पेरेज़ के प्रयास को मौके से बचा लिया।

एडेल इब्राहिम ने कराई बराबरी

इससे पहले 71वें मिनट में डिएगो गोमेज़ के गोल के बाद पराग्वे को 1-0 से बढ़त मिलने के बाद पराग्वे को एक बेहतर मौका मिलता दिख रहा था। मिस्र ने धैर्य बनाए रखा और 88वें मिनट में एडेल इब्राहिम ने ज़िज़ो की सहायता से गोल करके बराबरी कर ली।

यह भी पढ़ें : कनाडा की 17 वर्षीय तैराक समर मैकिंटोश ने अपनी आदर्श को पीछे छोड़ जीता गोल्‍ड मेडल

दूसरे सेमीफाइनल में स्पेन का मुकाबला मोरक्को से

फ़र्मिन लोपेज़ के दो गोल और एबेल रुइज़ के गोल की बदौलत स्पेन ने जापान को 3-0 से हरा दिया। जापान ने दो बार पोस्ट को हिट किया, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका। वहीं, मोरक्को ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 4-0 से हरा दिया। अफ़्रीकी टीम ने खेल पर कड़ा नियंत्रण रखा और पूरे मैच में अमेरिकी टीम के एक शॉट के मुकाबले गोल पर आठ शॉट लगाने में सफल रही।