2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री में चैंपियंस लीग फाइनल देखें के लिए 27 घंटे तक बाथरूम में छिपे रहे दो युवक

नील ने बताया कि हमारे पास एक बैग था जिसमें खाने-पीने का सामान साथ ले गए थे। समय बिताने के लिए हमने अपने फोन पर गेम खेले। स्टेडियम की लाइट्स पूरा समय चालू थीं तो हमें कोई दिक्कत नहीं हुई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 06, 2025

चैंपियंस लीग फाइनल मैच फ्री में देखने के लिए वे 27 घंटे तक बाथरूम में छिपे रहे। (Ai Created image)

बीते सप्ताह पेरिस सेंट जर्मन (PSG) और इंटर मिलान के बीच जर्मनी के म्यूनिख में खेले गए यूएफा चैंपियंस लीग फुटबॉल के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए एक और जहां प्रशंसकों ने लाखों रुपए खर्च किए, वहीं दो शख्स ऐसे थे जिन्होंने मुफ्त में इस मैच का लुत्फ उठाया। बेल्जियम के नील रेमेरी और सीन हेवरबेक नाम के दो युवकों ने दावा किया है कि चैंपियंस लीग फाइनल मैच फ्री में देखने के लिए वे 27 घंटे तक बाथरूम में छिपे रहे। ये दोनों युवक पेशे से टिकटॉकर हैं और इन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।

श्रमिक का भेस बनाकर घुसे अंदर

नील और सीन मैच से एक दिन पूर्व ही स्टेडियम में मैच की तैयारियों में जुटे श्रमिकों का भेस बनाकर अंदर घुस गए। उन्होंने बताया कि श्रमिक के रूप में वे दर्शक दीर्घाओं में घूमे और अपने वीडियो के लिए कंटेंट भी शूट किया। इस दौरान उन्हें किसी ने नहीं पहचाना। रात को बाथरूम के बाहर आउट ऑफ ऑर्डर (बाथरूम काम नहीं कर रहा है) का बोर्ड लगाकर छिप गए।

खाने-पीने का सामान साथ ले गए

नील ने बताया कि हमारे पास एक बैग था जिसमें खाने-पीने का सामान साथ ले गए थे। समय बिताने के लिए हमने अपने फोन पर गेम खेले। स्टेडियम की लाइट्स पूरा समय चालू थीं तो हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। हालांकि एक छोटे से बाथरूम में लंबे समय तक बैठना असुविधाजनक था। हम सो भी नहीं पाए थे इसलिए यह शारीरिक और मानसिक रूप से काफी मुश्किल था।

मैच के समय निकले बाहर

नील ने बताया कि जैसे ही मैच का समय नजदीक आया, प्रशंसक बाथरूम का उपयोग करने के लिए आने लगे। हमने उनकी आवाजें सुनी तो छिपते हुए बाहर निकले और टिकट चैक करने वाले सुरक्षा गार्ड से बचकर दर्शक दीर्घा में पहुंच गए। सीन ने बताया हमने ध्यान से देखा कि कौनसा गार्ड अपनी ड्यूटी में ढिलाई बरत रहा है। हम उसी के गेट से फोन पर बात करते हुए और खाना हाथ में लिए हुए अंदर घुस गए।

यह भी पढ़ें : पूरी तरह से टूट गया हूं… RCB के इवेंट में भगदड़ से 11 लोगों की मौत पर विराट कोहली का भावुक बयान

बेल्जियम कप के फाइनल में भी घुसे थे बिना टिकट

इससे पहले यह जोड़ी बेल्जियम फुटबॉल कप के फाइनल मुकाबले में भी बिना टिकट के घुस चुकी है। तब दोनों ने चिप्स बेचने वाले वेंडर का भेस बनाया था। हालांकि चैंपियंस लीग का स्तर अलग है। नील ने कहा, पीएसजी की 5-0 की जीत एक अलग अहसास था। हम विजेता टीम के समर्थकों के स्टैंड में थे। यह अब तक का सबसे खूबसूरत फुटबॉल मैच था।