
नई दिल्ली।फुटबॉल की दुनिया में जाने-माने चेहरे स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज फुटबॉल के साथ अपनी विलक्षण खेल प्रतिभा के लिए नहीं बल्कि अपने गंदे कामों की वजह से सुर्ख़ियों में हैं । बलात्कार के आरोप के बाद से ही उनके लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही । पहले उन्हें स्कॉटलैंड और पोलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए पुर्तगाल टीम से बाहर कर दिया गया था।उसके बाद रोनाल्डो का एक पब में एक एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करते एक वीडियो भी सामने आया है।अब खेल संबंधी उपकरण एवं परिधान निर्माता कंपनी नाइकी ने पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगे दुष्कर्म के आरोप पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नाइकी का रोनाल्डो के साथ एक अरब डॉलर (76.8 करोड़ पाउंड) का करार है।
एक वीडियो में महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते पाए गए
दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को स्कॉटलैंड और पोलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए पुर्तगाल टीम से बाहर कर दिया गया है। टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो बाहर किए जाने के बाद एक पब की वीडियो सामने आई हैं जिसमें वो उस महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते पाए गए है जिसने रोनाल्डो पर बलात्कार का आरोप लगाया था । आपको बता दें इसके बाद उनपर लगे बलात्कार के आरोप को और हवा मिली है। पांच बार बेस्ट फुटबॉलर का खिताब जीत चुके रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी पुर्तगाल की नेशनल टीम से बाहर करने की वजह आराम दिया जाना बताया जा रहा है। लेकिन विशेषज्ञों की नजर में उनके बाहर किए जाने के पीछे रेप के आरोप की बड़ी भूमिका है।
चिंतित हुआ नाइकी
नाइकी का कहना है कि वह बेहद करीबी से रोनाल्डो के दुष्कर्म मामले पर नजर बनाए रखेंगे। इसके साथ ही रोनाल्डो के साथ करार करने वाले 'ईएस स्पोर्ट्स' ने भी नाइकी की तरह इस मामले पर अपनी चिंता जाहिर की है।उल्लेखनीय है कि रोनाल्डो ने अमेरिका की एक महिला केथरीन मेयोर्गा के साथ 2009 में लास वेगास के होटल के कमरे में दुष्कर्म की घटना से साफ इनकार किया है। इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए नाइकी ने कहा, "हम इस परेशान कर देने वाले मामले से बेहद चिंतित हैं और करीबी तौर पर इस मामले पर अपनी नजर बनाए रखेंगे।"
Updated on:
05 Oct 2018 06:58 pm
Published on:
05 Oct 2018 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allफुटबॉल
खेल
ट्रेंडिंग
