
Google बैन के बाद Huawei को मिली बड़ी राहत, कंपनी ला रही अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम
नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Huawei के बैन के बाद अब राहत भरी ख़बर सामने आई है। अब हुआवई को वाईफाई, ब्लूटूथ और माइक्रो एसडी कार्ड नेटवर्क कंपनियां अपनी सपोर्ट देती रहेंगी। ये तीनों नेटवर्क सपोर्ट कंपनियों ने अपनी मेंबरशिप्स को रिन्यू किया है और इस लिस्ट में हुआवई का नाम भी शामिल है। हालांकि की अमरिकी सरकार ने फिलहाल हुआवई और उसकी सब ब्राड कंपनी हॉनर ( Honor ) को अमरिकी प्रोडक्ट्स खरीदने की अनुमति 90 दिनों तक के लिए दी है।
google ने Huawei से अपने एंड्रॉयड लाइसेंस को वापस लिया
बता दें अमेरिका की दिग्गज सर्च इंजन गूगल ( Google ) ने हुआवई से अपने एंड्रॉयड लाइसेंस को वापस ले लिया है। दूसरी तरफ गूगल के इस कदम के बाद अमरिकी चिप मेकर कंपनी क्वालकॉम ने भी घोषणा की है कि वे हुआवई के साथ चल रहे पार्टनरशिप को खत्म करेगा। इस मामले में अमरिकी सरकार ने कहा है कि यह प्रतिबंध देश विरोधी नीतियों के कारण लगाया गया है। बता दें हुआवई के पास लाइसेंस की अवधि 19 अगस्त तक की है। लेकिन इस कदम से हुआवई के यूजर्स को मुश्किल का सामना जरूर करना पड़ सकता है।
Huawei ने फाइल किया अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम
इस मुश्किल से निकलने के लिए हुआवई अपने फ्यूचर स्मार्टफोन्स को अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च कर सकता है। फिलहाल कंपनी के मौजूदा स्मार्टफोन्स पर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम चलता रहेगा। लेकिन इन स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा या नहीं यह अभी साफ नहीं कहा जा सकता है। वहीं, कंपनी ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम के लिए यूरोपिय यूनियन इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में ट्रेडमार्क फाइल किया है। रिपोर्ट की माने तो हुआवई के नए ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Huawei ARK, Huawei OS या AKS OS हो सकता है।
Published on:
30 May 2019 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
