
Airtel ने पेश किए 3 इंटरनैशनल रोमिंग पैक, दुनियाभर के 20 देशों में होंगे वैध
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपना 3 Foreign Pass पैक लॉन्च किया है। कंपनी का यह पैक प्रीपेड ग्राहकों के लिए है, जो इंटरनैशनल रोमिंग वॉयस पैक्स है। यह पैक्स दुनियाभर के 20 देशों में वैध होगा। इन पैक्स में मुफ्त अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल मिनट्स और एसएमएस मिलते हैं। कंपनी के इन पैक्स की कीमत क्रमश: 196, 296, 446 रुपये है। यह पैक्स यूएई, नेपाल, बांग्लादेश, सऊदी अरब, यूएसए, कतर, कुवैत, मलयेशिया जैसे 20 देशों में मान्य होंगे।
Airtel 196 रुपये पैक
कंपनी का यह इंटरनैशनल रोमिंग वॉयस पैक की वैधता 7 दिनों की है। यह प्रीपेड पैक ग्रहकों के लिए 20 देशों में उपलब्ध होगा। इसमें 20 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस पैक में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल मिनट्स और एसएमएस की सुविधा मिलती है।
Airtel 296 रुपये पैक
इस पैक में ग्राहक को 40 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। कंपनी का यह पैक भी ग्रहकों के लिए 20 देशों में उपलब्ध होगा। इस पैक में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल मिनट्स और एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस पैक की वैधता 30 दिनों की है।
Airtel 446 रुपये पैक
एयरटेल के 446 रुपये वाले पैक की वैधता पूरे 90 दिनों की है। कंपनी के इस पैक में 75 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ग्राहकों के लिए यह पैक20 देशों में उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस पैक में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल मिनट्स और एसएमएस की सुविधा मिलती है।
Updated on:
23 Aug 2018 05:44 pm
Published on:
22 Aug 2018 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
