
Airtel लाया 97 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS का फायदा
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक एयरटेल ( airtel ) ने नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस नए प्लान की कीमत 97 रुपये है। लेकिन कंपनी का यह प्लान अभी सिर्फ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक सर्कल में उपलब्ध है। इस प्लान को अन्य सर्कल में पेश किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा बेनिफिट और एसएमएस की सुविधा के साथ आता है।
एयरटेल के 97 रुपये वाले प्लान की वैधता 14 दिनों की है। इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा। इसके अलावा 2 जीबी डाटा और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। कंपनी की वेबसाइट पर इस प्लान को स्पेशल रीचार्ज एसटीवी कॉम्बो के नाम से लिस्ट किया गया है।
एयरटेल ने पिछले सप्ताह ही 148 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इस वैधता के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा यूजर्स 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस का फायदा भी उठा सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ यूजर्स को मुफ्त में एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा जिसमें 350 से ज्यादा टीवी चैनल का लुत्फ उठाया जा सकता है।
Published on:
10 Jul 2019 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
