
नई दिल्ली: Airtel और Jio में इन दिनों डेटा वार जारी है। इसी के तहत एक बार फिर Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए 219 रुपए का नया प्लान पेश किया है, जो खास करके प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसे तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1.4 जीबी 3जी/4जी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस फ्री में मिलेंगे।
बता दें कि इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए यूजर्स को माइ एयरटेल ऐप या कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आप Airtel Hello Tunes नहीं चाहते हैं तो 199 रुपए का रिचार्ज करें। इसकी वैधता भी 28 दिन की है और इसमें अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 1.4 जीबी डेटा मिलेगा। यानी पूरे महीने 39.4 जीबी डेटा का मजा ले सकते हैं।
एयरटेल के इस प्लान की टक्कर जियो के 149 रुपये और 198 वाले प्लान से माना जा रहा। दरअसल जियो 149 रुपए वाले प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा दे रहा है और इसकी वैधता भी 28दिनों की है। वहीं 198 रुपए वाले प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। हालांकि Reliance Jio पर वॉयस कॉलिंग पहले से ही फ्री है। वहीं जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 100 एसएमएस फ्री हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में Airtel ने 249 रुपए का प्रीपेड प्लान पेश किया था, जिसकी वैधता 28 दिनों की है और हर दिन 2 जीबी डेटा दे रहा है। वहीं 349 रुपए वाले पैक में हर दिन 3 जीबी डेटा दिया जा रहा है और उसकी वैधता 28 दिनों तक की है। इसके बाद एयरटेल ने 499 रुपए का प्लान पेश किया, जिसकी वैधता 82 दिनों की है और इसमें यूजर को हर दिन 2 जीबी डेटा मिल रहा है।
Published on:
27 Apr 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
