
Airtel ने पेश किया सबसे सस्ता प्लान, 6 महीने Free कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे
नई दिल्ली: Airtel ने अपना लॉन्ग-वैलिडिटी प्रीपेेड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने अपना ये प्लान उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है जो हर महीने रिचार्ज नहीं करवाना चाहतेे हैं। इस नए प्लान की कीमत 597 रुपये है जिसकी वैधता 168 दिन तक के लिए होगी। आइए जानते हैं कंपनी अपने इस नए प्लान में क्या ऑफर दे रही है।
Airtel 597 रुपये प्लान
कंपनी अपने 597 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 168 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल दे रही है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में 10 जीबी हाई-स्पीड 4 जी डाटा और रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त में दिया जा रहा है। इसका मतलब कंपनी यूजर्स को करीब 6 महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डाटा और एसएमएस की सुविधा दे रही है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो कि ज्यादा वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की तलाश में हैं।
Airtel 995 रुपये प्लान
आपको बता दें, एयरटेल का पहले से ही ऐसा दूसरा लॉन्ग-वैलिडिटी प्लान बाजार में उपलब्ध है जो 995 रुपये वाला है। इस प्लान कि वैधता 180 दिनों कि है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल दिया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में हर महीने 1 जीबी डाटा की सुविधा मिलती है। अगर देेखा जाए तो कंपनी का 597 रुपये वाला प्लान ज्यादा बेहतर है। इस नए प्लान की कीमत तो कम है ही साथ ही एक जैसी ही वैलिडिटी मिल रही है।
Updated on:
01 Aug 2018 12:03 pm
Published on:
31 Jul 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
