15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रैंडशिप डे पर स्मार्ट गैजेट्स गिफ्ट देकर दोस्ती को बनाएं खास

स्पोर्ट्स यूथ अब फ्रैंड्स को गिफ्ट के तौर पर डिजिटल स्मार्ट वॉच, स्मार्टफोन, टैब और अन्य वियरेबल गैजेट्स को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 31, 2018

youth,Gadgets,lifestyle tips in hindi,friendship day,fashion tips in hindi,

friendship day, youth, lifestyle tips in hindi, fashion tips in hindi, gadgets, friendship tips

फ्रेंडशिप डे नजदीक है, ऐसे में शहर की गिफ्ट और गैजेट्स शॉप्स भी फै्रंडशिप के रंग में रंगी नजर आ रही है। यंगस्टर्स की पसंद के मुताबिक फ्रैंडशिप डे सेलिबे्रशन ट्रेंड में भी बदलाव आता जा रहा है। डिजिटल के इस दौर में फ्रेम, कप्स और कार्ड्स जैसे ट्रेडिशनल गिफ्ट अब आउटडेटेड हो रहे हैं। यूथ की माने तो अब फ्रैंडशिप भी समय के साथ स्मार्ट हो गई है। ऐसे में यूथ अब फ्रैंड्स को गिफ्ट के तौर पर डिजिटल स्मार्ट वॉच, स्मार्टफोन, टैब और अन्य वियरेबल गैजेट्स को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं।

मैमोरी के लिए जरूरी
फैशन डिजाइनिंग स्टूडेंट कोमल कुमार कहती हैं, वैसे तो दोस्ती में गिफ्ट लेने-देने जैसी फॉर्मेेलिटी नहीं होती, लेकिन फिर भी यह आपके दोस्त के लिए यादगार गिफ्ट बन सकता है। मैंने हाल ही में मेरी बेस्ट फ्रैंड के लिए स्मार्ट वॉच परचेज की है। वह यूएस से एमबीए कर रही है, अब जब भी वो यह वॉच वियर करेगी तो उसे मेरी याद जरूर आएगी।

स्मार्ट वॉच फॉर रिमेंबर
फ्रैंडशिप डे को ध्यान में रखकर इन दिनों हर साल की तरह गिफ्ट शॉप्स गिफ्ट्स से गुलजार है। तोहफों से सजी गिफ्ट गैलरी में यंगस्टर्स की पहली पसंद स्मार्ट वॉच बनी हुई है। यंगस्टर्स की माने तो वे भी चाहते हैं कि उनका बेस्ट फ्रैंड उनकी दी हुई स्मार्ट वॉच यूज करें। इसके लिए कुछ युवा जहां फ्रैंड्स को गिफ्ट करने के लिए स्मार्ट फोन पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ को स्मार्ट वॉच भी पसंद आ रही है। यही वजह है कि यंगस्टर्स का फुटफॉल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स शॉप्स पर ज्यादा देखने को मिल रहा है।

स्पोर्टी ईयर फोन
फिट इंडिया कैंपेन के जरिए फिटनेस चैलेंज दिया जा रहा है। फ्रैंडशिप डे भी इससे अछूता नहीं है। यूथ फ्रैंड्स को गिफ्ट करने के लिए स्पोर्ट्स ईयर फोन भी पसंद कर रहे हैं। एक इलेक्ट्रोनिक शॉप के ओनर शोभित कहते हैं, बीते तीन दिन युवा 58 के करीब स्पोर्ट्स ईयर फोन की परचेजिंग फ्रैंडशिप डे गिफ्ट के लिए कर चुके हैं।

स्पोर्टी ईयर फोन
फिट इंडिया कैंपेन के जरिए फिटनेस चैलेंज दिया जा रहा है। फ्रैंडशिप डे भी इससे अछूता नहीं है। शहर के यूथ फ्रैंड्स को गिफ्ट करने के लिए स्पोर्ट्स ईयर फोन भी पसंद कर रहे हैं। एक इलेक्ट्रोनिक शॉप के ओनर शोभित कहते हैं, बीते तीन दिन युवा 58 के करीब स्पोर्ट्स ईयर फोन की परचेजिंग फ्रैंडशिप डे गिफ्ट के लिए कर चुके हैं।