
Airtel का सबसे जबरदस्त ऑफर, कंपनी दे रही 250 रुपये का कैशबैक
नई दिल्ली: आए दिन टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए बेहर से बेहर ऑफर्स पेश करती रहती हैं। अब इसी कड़ी में Airtel ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके को खास बनाने के लिए नया ऑफर ले कर आई है। कंपनी ने बिल पेमेंट और रिचार्ज पर 250 रुपये के कैशबैक की पेशकश की है। साथ ही कंपनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि इस ऑफर का फायदा हर घंटे 300 यूजर्स उठा सकते हैं। एयरटेल का इंडिपेंडेंस वीक स्पेशल (Independence Week Special) नाम का ये ऑफर 15 अगस्त 2018 तक चलेगा।
कंपनी ने कहा है कि हर घंटे 300 यूजर्स को 250 रुपये कैशबैक जितने का मौका मिलेगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को My Airtel ऐप के जरिए एयरटेल पेमेंट बैंक की मदद से रिचार्ज या बिल का भुगतान करना होगा। ऐसा करने के बाद अगर यूजर लकी रहा तो 250 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा।
हाल में ही कंपनी ने एक और ऑफर पेश किया था जिसमें यूजर्स को 100 फीसदी कैशबैक का लाभ मिल रहा है। इसके लिए यूजर्स को My Airtel ऐप के जरिए 399 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज करवाना होगा जिसके बाद यूजर्स100 फीसदी कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी के इस प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 117.6 जीबी 3 जी व4 जी डाटा मिल रहा है। इस प्लान में रोजाना 1.4 जीबी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल,एसटीडी और वॉयस कॉल की भी सुविधा मिलती है। वहीं, इस प्लान के साथ रोजाना 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल रही है। 399 रुपये वाले इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
Published on:
13 Aug 2018 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
