
नई दिल्ली: दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ( Apple ) के इसी महीने होने जा रहे इवेंट्स को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही हैं। इनमें सिजर कीबोर्ड के साथ 16 इंच मैकबुक प्रो, एप्पल टैग आइटम ट्रैकर्स के साथ एक आईपैड प्रो मॉडल की लॉन्चिंग भी शामिल है। मैकरूमर्स के अनुसार, कंपनी ने न्यूयॉर्क सिटी में 30 अक्टूबर 2018 को ब्रुकलिन एकेडमी ऑफ म्यूजिक में एक कार्यक्रम आयोजित किया और इस साल फिर से उसी समय के आसपास इस आयोजन के होने की उम्मीद है।
पिछले महीने ही कंपनी ने अपने iPhone 11 सीरीज में तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें iPhone 11, iPhone 11 Pro औरiPhone 11 Pro Max शामिल हैं। अब लोगों को एप्पल के अगले ईवेंट का इंतजार है जिस दौरान कंपनी अपने नए मैरबुक से पर्दा उठाएगी। अफवाहों की माने तो लॉन्च होने वाला 16 इंच का मैकबुक आकार में 15 इंच वाले मैकबुक के सामान ही होगा लेकिन इसमें बड़े डिस्प्ले के लिए छोटे बेजेल आकार की सुविधा होगी। डिस्प्ले में 3072 गुणा 1920 रिजॉल्यूशन होगा।
अक्टूबर 2018 में डेब्यू करने वाले 11 इंच और 12.9 इंच आई पैड प्रो को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इस बार इन्हें अपग्रेड कर सकती है। अब कंपनी के ईवेंट के बाद ही साफ पता चल पाएगा कि किन-किन नए डिवाइस से पर्दा उठाया जाएगा।
Published on:
04 Oct 2019 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
