scriptBest smartphones under 10000 in india check features | 10,000 रुपये से कम में मिलते हैं ये 5 स्मार्टफोन, हैवी प्रोसेसर से मिलेगी स्मूथ परफॉरमेंस | Patrika News

10,000 रुपये से कम में मिलते हैं ये 5 स्मार्टफोन, हैवी प्रोसेसर से मिलेगी स्मूथ परफॉरमेंस

Published: Dec 02, 2022 01:03:30 pm

Submitted by:

Bani Kalra

इस रिपोर्ट में हम आपके लिए 10,000 से कम कीमत वाले 5 स्मार्टफोन लेकर आये हैं जोकि आपके लिए काफी अच्छे ऑप्शन बन सकते हैं। ये फोन्स कम से कम 5,000mAh Battery को सपोर्ट करते हैं और फुल चार्ज पर पूरा दिन निकाल देते हैं।

best_phone_under_10000__dec_2022_1.jpg

देश में बजट स्मार्टफोन काफी आने लगे हैं। ग्राहकों के पास कई ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन आये इन नए-नए फोन्स के आने से लोगों के मन में भी कन्फ्यूजन रहता है कि कौन सा फोन ज्यादा बेहतर है। इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपके लिए 10,000 से कम कीमत वाले 5 स्मार्टफोन लेकर आये हैं जोकि आपके लिए काफी अच्छे ऑप्शन बन सकते हैं। ये फोन्स कम से कम 5,000mAh Battery को सपोर्ट करते हैं और फुल चार्ज पर पूरा दिन निकाल देते हैं। यहां हम आपको Vivo से लेकर Tecno तक बजट स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस रिपोर्ट के जरिये आपको एक नया फोन खरीदने में काफी मदद मिल सकती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.