17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL ने अपने दो ‘छोटा पैक’ में किया बड़ा बदलाव, जानें अब कितना मिलेगा फायदा

कंपनी के ये दोनों प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किए गए थें। इनमें 9 रुपये और 29 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
bsnl

BSNL ने अपने दो 'छोटा पैक' में किया बड़ा बदलाव, जानें अब कितना मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl ने हाल में अपना दो छोटा प्लान पेश किए था। कंपनी के ये दोनों प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किए गए थें। इनमें 9 रुपये और 29 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। अब कंपनी ने 29 रुपए में आने वाले डेटा और कॉलिंग प्लान को रिवाइज किया है। बीएसएनएल के इस प्लान में पहले 2जीबी डेटा, 100 एसएमएस, अनलिमिडेट लोकल व एसटीडी कॉल की सुविधा दी जा रही थी। इस प्लान में मिल रहे फायदे को अब कम कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: JIO ने भी आज तक नहीं पेश किया ऐसा प्लान, Vodafone का नया पैक मचाएगा धमाल

BSNL 29 रुपये प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान में अब यूजर्स को पहली की तरह अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा रेजाना 2 जीबी डाटा की जगह 1 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, एसएमएस की दर को भी घटा कर 300 कर दिया गया है। कंपनी के इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है। कंपनी का यह प्लान दिल्ली और मुंबई के यूजर्स के लिए एक्टिव है।

यह भी पढ़ें:पलक झपकते ही किसी भी मोबाइल का पैटर्न हो जाएगा अनलॉक, अपनाएं ये छोटी सी ट्रिक

BSNL 9 रुपये प्लान

इसके अलाव कंपनी ने 9 रुपये वाला प्लान भी पेश किया था। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस प्लान की वैधता पूरे एक दिन की होगी जिसमें यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल का मज़ा ले सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 80 Kbps और 100 Smses FUP की स्पीड से 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। कंपनी के इस प्लान का फायदा दिल्ली और मुंबई के यूजर्स नहीं उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Honor 9N, Honor 9 Lite, और Honor 10 पर मिल रहा 8000 का कैशबैक, जाने पूरा ऑफर

यह भी पढ़ें:Google Map में जोड़ा गया शानदार फीचर, दोस्त-यारों के लिए है बेहद ख़ास