
नई दिल्ली: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( BSNL ) पिछले कुछ महीनों से अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स ला रही है। इसी कड़ी में कंपनी एक शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर 100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
ऐसे उठाएं डिस्काउंट का फायदा
कंपनी का यह ऑफर प्रमोशनल पीरियड के तहत दिया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि ग्राहक इस ऑफर का फायदा लिमिटेड पीरियड तक ही उठा सकते हैं। कंपनी की माने तो यह ऑफर 17 सितंबर से लेकर23 सितंबर 2019 तक वैलिड रहेगा। इस दौरान अगर आप 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का रिचार्ज कराते हैं तो आपको यह प्लान 100 रुपये डिस्काउंट के साथ 799 रुपये का पड़ेगा। हालांकि कंपनी के इस ऑफर का लाभ सिर्फ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के ग्राहक ही उठा सकते हैं।
BSNL 899 रुपये प्लान
इस प्लान में मिलने वाले सुविधाओं की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 180 दिनों की है। इस वैधता के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा और 50 एसएमएस का लाभ मिलेगा।
BSNL 1,999 रुपये प्लान
इसी महीने कंपनी ने 1,999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 33 जीबी डाटा और 100 Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इसके बाद स्पीड 4 Mbps हो जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा।
Published on:
19 Sept 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
