
BSNL के इस ब्रॉडबैंक प्लान में रोजाना मिलेगा 40GB डाटा, जानें कीमत
नई दिल्ली: Jio GigaFiber के लॉन्च होने से पहले ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl अपने ब्रॉडबैंक प्लान्स के जरिए ग्राहकों में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गई है। कंपनी ने एक नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासीयत यह है कि इसमें कैशबैक ऑफर मिल रहा है। साथ ही यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से रोजाना 40 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी।
BSNL 2,499 रुपये ब्रॉडबैंक प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 2,499 रुपये है जिसपर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। रिपोर्ट की माने तो इस प्लान को लेने के बाद ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा। हालांकि यह कैशबैक कितना होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। इस प्लान में मिल रहे सुविधाओं की बात करें तो यूजर्स को रोजाना 40 जीबी डाटा मिलेगा जो 100 एमबीपीएस की स्पीड वाला होगा। एक बार 40 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 2 एमबीपीएस हो जाएगी।
BSNL भारत फाइबर प्लान
आपको बता दें बीएसएनएल ने हाल में ही जियो गीगाफाइबर को टक्कर देने के लिए भारत फाइबर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सर्विस को Jio Gigafiber के शुरू होने से पहले ही पेश कर दिया है। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 35 जीबी डाटा का फायदा मिलेगा। आपको बता दें इस सर्विस में यूजर्स को 1 जीबी डाटा के लिए सिर्फ 1.1 रुपये खर्च करने होंगे।
Published on:
05 Feb 2019 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
