बीएसएनएल के इस प्लान को पहली बार सुनामी ऑफर के तहत लॉन्च किया गया था। इस प्लान में पहले 26 दिनों की वैधता के साथ 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा था।
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl ने अपने 98 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद अब कंपनी यूजर्स को पहले से ज्यादा सुविधा दे रही है। इसके तहत इस प्लान में यूजर्स को पहले जहां रोजाना 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा था। वहीं, इसमें अब रोजाना 2 जीबी डाटा कर दिया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में EROS NOW का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
बीएसएनएल के इस प्लान को पहली बार सुनामी ऑफर के तहत लॉन्च किया गया था। इस प्लान में पहले 26 दिनों की वैधता के साथ 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा था। वहीं, अब इसकी वैधता को घटाकर 24 दिन कर दिया गया है, जिस दौरान रोजाना 2 जीबी डाटा डाटा दिया जाएगा। कंपनी ने अपने इस प्लान को हरियाणा और तमिलनाडु की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है।
बीएसएनएल ने हाल में ही 2,499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। रिपोर्ट की माने तो इस प्लान को लेने के बाद ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा। हालांकि यह कैशबैक कितना होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। इस प्लान में मिल रहे सुविधाओं की बात करें तो यूजर्स को रोजाना 40 जीबी डाटा मिलेगा जो 100 एमबीपीएस की स्पीड वाला होगा। एक बार 40 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 2 एमबीपीएस हो जाएगी।