17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे काउंटर टिकट को घर बैठे ऐसे करें कैंसल, जानें कैसे लें रिफंड मनी

बस हमारे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप घर बैठे अपने फोन से ही टिकट रद्द करवा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
train ticket

रेलवे काउंटर टिकट को घर बैठे ऐसे करें कैंसल, जानें कैसे लें रिफंड मनी

नई दिल्ली: एक बार रेलवे के काउंटर से टिकट लेने के बाद जब उसे किसी कारणवश कैंसल करवाना होता है तो आपके मन में टेंशन सी आ जाती है। वहीं कई बार लोगों के पास समय की दिक्कत होने के कारण वह टिकट कैंसल भी नहीं करा पाते और ऐसे में उनके पैसे बर्बाद हो जाते हैं। ऐसे में अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। बस हमारे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप घर बैठे अपने फोन से ही टिकट रद्द करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टेक और गैजेट की एक्सक्लूसिव ख़बरेें, यहां देखें

1. सबसे पहले आप https://www.operations. IRCTC .co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf पर लॉग ऑन करें।

2. लॉग ऑन होने के बाद अब आप यहां अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर के साथ कैप्चा डालें

3. इसके बाद चेक बॉक्स को सिलेेक्ट करें और सबमिट बटन टैप कर दें।

4. आपके एक बार सबमिट करने के बाद काउंटर बुकिंग के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर 4 अंको का OTP नंबर आएगा।

5. अब दिए गए ऑप्शन पर OTP नंबर को डालें और क्लिक कर दें।

6. OTP नंबर डालते ही आपके स्क्रिन पर पीएनआर डिटेल दिखाई देगी जहां आप दिए गए Cancel Ticket ऑप्शन पर क्लिक करें।

7. इसके बाद आपका टिकट कैंसल हो जाएगा। साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जहां टिकट के कैंसलेशन और रिफंड की डिटेल्स होगी।

यह भी पढ़ें: महज 5,599 रुपये में फेस अनलॉक फीचर वाला स्मार्टफोन दे रही ये कम्पनी, इसे खरीदने के लिए ग्राहकों में मची होड़

टिकट के रिफंड वाला पैसा आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन पर मिल जाएगा। ध्यान रहें रिफंड के लिए आपको ऑरिजनल टिकट साथ ले जाना होगा। वहीं कन्फर्म टिकट को आप स्टेशन से ट्रेन निकलने से 4 घंटे पहले और वेटिंग टिकट को 30 मिनट पहले तक कैंसल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Apple केे Laptops पर छात्रों को मिल रही है 26,000 रुपये की छूट, ऐसे उठाएं डिस्काउंट का फायदा