18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मात्र 1,700 में उठा पाएंगेे AC का मज़ा, ये साइट दे रही हैं खास ऑफर

हम आपको ऐसे वेबसाइट के बारे में बतानेे जा रहे हैं जहां से आप किराए पर AC घर ला सकते हैं।

2 min read
Google source verification
airc

अब मात्र 1,700 में उठा पाएंगेे AC का मज़ा, ये साइट दे रही हैं खास ऑफर

नई दिल्ली: इस साल गर्मी इतनी है कि पंखेे से लेकर कूलर तक ने ठीक से काम करना बंद कर दिया है। वहीं अगर आप किसी मॉल या एसी जगह जाते हैं जहां AC लगा हो तो आपको वहां से बाहर आने का मन नहीं करता। ऐसे में आप सोचते होंगे की काश मेरे घर पर भी AC लगा होता लेकिन AC की कीमत बजट में न होंने के कारण आप इसे खरीद नहीं पाते हैं। अब चिंता की कोई बात नहीं है। हम आपको ऐसे वेबसाइट के बारे में बतानेे जा रहे हैं जहां से आप किराए पर AC घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं उन वेबसाइट्स के नाम और किराए की कीमत।

1. Aconrentdelhi.com: जैसा की नाम से ही पता चलता है यह साइट केवल दिल्ली शहर में ही किराए पर प्रोडक्ट सपलाई करती है। इस साइट पर जाकर आप AC रेंट पर ले सकते हैं। साथ ही यहां से आप AC रिपेयर, AC इंस्टॉल जैसे सुविधाएं भी ले सकते हैं।

2. Rentomojo.com: इस वेबसाइट की मदद से आप AC किराए पर ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपना कोई सामान भी किराए पर देने के लिए इस साइट पर लिस्ट करा सकते हैं। AC रेंट पर लेने के लिए इस साइट पर मात्र 1,709 रुपये शुरुआती कीमत दे कर आप ले सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट पर आपको होम अप्लाइंस, फर्निचर से लेकर बाइक तक किराए पर ले सकते हैं।

3. Snaponrent.com: इस साइट से भी आप AC किराए पर ले सकते हैं। ध्यान रहे इस साइट के जरिए आप AC किसी निर्धारित समय के लिए नहीं बल्कि पूरे सीजन के लिए रेंट पर आपको लेना होगा। आपको कम से कम 6 महीने के लिए AC रेंट पर लेना होगा। इसके अलावा आप कई और इलेक्ट्रॉनिक सामान यहां से किराए पर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: महज 5,599 रुपये में फेस अनलॉक फीचर वाला स्मार्टफोन दे रही ये कम्पनी, इसे खरीदने के लिए ग्राहकों में मची होड़