
Canon EOS C70
जापानी दिग्गज टेक जाएंट कैनन ने हाल ही में भारत में अपने सिनेमा EOS C70 कैमरा लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस सिनेमा कैमरा के फिचर्स के बारे में भी जानकारी साझा की है। कंपनी के अनुसार, यह कैमरा 4के सुपर 45एमएम सीएमओएस डीजीओ सेंसर से लैस है। जो हाई इमेज क्वालिटी 4के वीडियो कैप्चर करने में मदद करता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 4:2:2 (10 बिट) कलर में होगा जो अपने रिच ग्रेडिएंट के लिए मशहूर है।
दो एसडी कार्ड स्लॉट
इसके दूसरे फक्शन की बात करे तो ईओएस सी70 दो एसडी कार्ड स्लॉट और अलग-अलग रिकार्डिग मोड से लैस है। कैमरे के अलावा कैनन ने इसके लिए माउंट एडाप्टर भी लॉन्च किया। माउंट एडाप्टर ईएफ-ईओएस आर 0.71एक्स को अलग से खरीदा जा सकेगा। यह कई मायनों में कैमरे को सपोर्ट करता है।
सिनेमा और प्रसारण पेशेवरों की बढ़ती जरूरतों हो सकेंगी पूरी
कैनन इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ कजुतदा कोबायाशी ने कहा कि इस लॉन्च के साथ हम निश्चित हैं कि यह उत्पाद देश में सिनेमा और प्रसारण पेशेवरों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयुक्त रूप से सशस्त्र है, जो बिल्कुल नए डिजाइन और फॉर्म फैक्टर के साथ है। इस कैनन कैमरा में दोहरे पिक्सेल CMOS एएफ तकनीक को भी शामिल किया गया है, जो इंटेलिजेंट ट्रैकिंग और रिकॉग्निशन सिस्टम के अलावा और भी अधिक प्रदर्शन प्रदान करता है।
Published on:
26 Sept 2020 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
