
महज 500 रुपये के गैजेट बदल कर रख देंगे आपका लाइफस्टाइल
नई दिल्ली: आपकी ज़िंदगी में आपको कई सारे गैजेट्स की जरूरत पड़ती रहती है जिनके बगैर आपका गुजारा नहीं होता है, बता दें कि ये गैजेट्स आपके लिए किसी लाइफ लाइन से कम नहीं होते हैं ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आप बेहद ही आसानी से खरीद सकते हैं और इनकी कीमत महज 400 से 500 रुपये के बीच होती है ऐसे में आज आप भी इन सस्ते और जरूरी गैजेट्स के बारे में जान ही लीजिए।
मल्टीपेन: इसकी कामत महज इसकी कीमत 485 रुपये है। इसमें बिल्ट-इन स्पीरिट लेवल है जो किसी भी ऑब्जेक्ट का बेहतर लेवल ढूंढने में मदद करता है। इसे स्केल और किसी भी चीज को मापने वाली डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
यूएसबी हब: इस यूएसबी हब को किसी भी लैपटॉप के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ समय पहले तक कंपनियां लैपटॉप में कई यूएसबी पोर्ट्स देती थीं। लेकिन अब कंपनियों ने इन्हें घटाकर एक या दो कर दिया है। अब लैपटॉप में एक या दो यूएसबी पोर्ट दिए गए होते हैं। यह छोटा सा एडप्टर एक यूएसबी आउटलेट को तीन अलग-अलग एडप्टर में बदल देता है। इसका नाम Cartup High Speed USB Hub है और इसका नाम 399 रुपये है।
Published on:
02 Dec 2018 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
